
Churu Accident News: जिले के सरदारशहर के गांव कालूसर के पास शुक्रवार शाम चूरू से सरदारशहर आ रही सवारियों से भरी हुई एक बस असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे में आठ सवारी घायल हो गए और एक सवारी की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर सवारियों की चीख-पुकार मच गई. गुजर रहे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस को दी, मौके पर पहुंची एंबुलेंस के चालक पंकज सिहाग और ईएमटी जितेंद्र कुमार ने गंभीर घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया.
वहीं पुलिस ने निजी वाहन की सहायता से भी घायलों को राजकीय अस्पताल के लिए पहुंचाया. वहीं घायलों को लेकर जब एंबुलेंस राजकीय अस्पताल पहुंची तो अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा घायलों का इलाज शुरू किया गया. जानकारी के अनुसार लाखाऊ निवासी राकेश पुत्र गिरधारी लाल जांगिड़ उम्र 36 साल, सरदारशहर के वार्ड 6 निवासी गोविंद पुत्र सोहनलाल प्रजापत, फोगा निवासी भीखाराम पुत्र हीरालाल शर्मा, वार्ड 22 निवासी अनवर बाना पत्नी यासीन खान, वार्ड 16 निवासी रितु पत्नी ललित जांगिड और मीरा देवी पत्नी जगदीश जांगिड़ हादसे में घायल हुए हैं.

घायलों के अस्पताल में भर्ती करवाते लोग
वहीं पुलासर निवासी जयप्रकाश पुत्र घड़सीराम मेघवाल उम्र 35 साल की हादसे में मौत हुई है. हादसे में सभी आठ घायलों का राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है. हादसे की सूचना मिलते ही नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी और सरस डेयरी चेयरमैन लालचंद मुंड राजकीय अस्पताल पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
हादसा किस कारण हुआ, इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. बस में सवार अन्य सवारियों को अन्य निजी वाहनों की सहायता से सरदारशहर पहुंचाया गया, बस में करीब 35 से 40 लोग सवार थे. मृतक जयप्रकाश मेघवाल के शव को पुलिस ने राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
यह भी पढ़ें- ट्रक व क्रुजर की भिडंत मामला: मृतकों की संख्या हुई 8, उपचार के दौरान एक और घायल ने तोड़ा दम