विज्ञापन

बंपर उपज के बाद मूंगफली की उचित सरकारी खरीद से किसान मालामाल, बाजार भाव से अधिक मिल रहा सरकारी रेट

राजस्थान के चूरू जिले की सबसे बड़ी सरदारशहर कृषि उपज मंडी में मूंगफली की आवक शुरू हो गई है. इसके साथ ही सरकार किसानों से बाजार से भी अच्छी कीमत पर मूंगफली खरीद रही है.

बंपर उपज के बाद मूंगफली की उचित सरकारी खरीद से किसान मालामाल, बाजार भाव से अधिक मिल रहा सरकारी रेट
सरदारशहर कृषि उपज मंडी में मूंगफली की आवक शुरू हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले की सबसे बड़ी सरदारशहर कृषि उपज मंडी में पिछले 11 दिनों से समर्थन मूल्य पर मूंगफली की तुलाई कि जा रही है. सरदारशहर कृषि उपज मंडी में संभाग में सबसे ज्यादा मूंगफली की आवक हो रही है. इस बार किसानों को मूंगफली में बाजार भाव से सरकारी खरीद केंद्र पर 1500 से 2000 रूपए प्रति क्विंटल के ज्यादा दाम मिल रहे है. इतने दिन तक प्रतिदिन 40 किसानों की मूंगफली की तुलाई हो रही थी. वहीं अब उसे बढ़ाकर प्रतिदिन 100 किसानों की मूंगफली की तुलाई की जा रही है. 

100 किसानों से होगी मूंगफली की तुलाई

सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर खरीद कर रहे ठेकेदार रफीक खान ने बताया कि इस बार किसानों के हित में सरकार ने फैसला लेते हुए मूंगफली खरीद को 25 क्विंटल से बढाकर 40 क्विंटल कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि तुलाई का समय सुबह सवा 9 से शाम साढ़े 5 बजे तक है.

तुलाई के बाद रखी हुई मूंगफली.

तुलाई के बाद रखी हुई मूंगफली.

उन्होंने कहा कि मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6 हजार 783 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. कृषक पंजीयन व्यवस्था का उद्देश्य पंजीयन प्रक्रिया को कृषक हित में पारदशर्ता बनाना है. उन्होंने कहा कि यहां पर प्रतिदिन 100 किसानों की मूंगफली की तुलाई हो रही है.  

व्यापारी खरीद रहे 5 हजार रुपये प्रति क्विंटल

ठेकेदार ने आगे कहा कि मूंगफली की क्वालिटी खराब होने पर उस किसान की मूंगफली को रिजेक्ट कर दिया जाता है और उसकी तुलाई नहीं की जाती है. उन्होंने बताया कि यह पूरी तुलाई का कार्य ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत ही किया जाता है. इस अवसर पर किसानों ने बताया कि जहां एक ओर मंडी में व्यापारी 4 हजार से 5 हजार रुपये प्रति क्विंटल बोली लगाकर माल खरीद रहे हैं. वहीं सरकार की ओर से समर्थन मूल्य 6 हजार 783 रुपए प्रति क्विंटल मूंगफली की खरीद की जा रही है.

मंडी में मूंगफली की तुलाई करते हुए व्यापारी.

मंडी में मूंगफली की तुलाई करते हुए व्यापारी.

40 से बढ़ाकर 100 क्विंटल करें खरीद

किसानों ने आगे बताया कि जो किसान समर्थन मूल्य पर मूंगफली बेच रहे हैं. वह तो पूरी तरह से खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन मंडी परिसर में व्यापारियों द्वारा 5 हजार रुपये के लगभग प्रति क्विंटल मूंगफली खरीदी जा रही है. जिसके चलते किसानों को नुकसान भी हो रहा है. वहीं इसके लिए कृषि उपज मंडी में आए किसानों ने कहा कि इस बार किसानों के अच्छी फसल हुई है. इसलिए सरकार को 40 क्विंटल की बजाय प्रति किसान 100 क्विंटल मूंगफली खरीद करनी चाहिए ताकि किसानों को फायदा मिल सके.

यह भी पढ़ें- जालोर में जवाई बांध के पानी को लेकर किसानों का धरना 11वें दिन भी जारी, निकाय चुनाव में भारी पड़ सकती है नाराजगी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close