
City of 100 Islands Banswara: मानसून के सीजन में राजस्थान के कई इलाके हरे-भरे और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर नजर आते हैं. ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है- 'सौ द्वीपों का शहर' या 'सिटी ऑफ हंड्रेड आइलैंड्स' बांसवाड़ा में. माही की गोद में बसे इस शहर में सैकड़ों की संख्या में छोटे-छोटे टापू सुंदरता बिखेर रहे हैं. जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर यहां पहुंचीं तो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, "बांसवाड़ा का सिटी ऑफ हंड्रेड आइसलैंड की हाल की यात्रा में वहां की हरियाली जिलों और प्राकृतिक सौंदर्य ने मनमोहन लिया है. मानसून में यह स्थल और भी रमणीय हो जाता है."
बाँसवाड़ा — City of 100 Islands — की हाल की यात्रा में वहाँ की हरियाली, झीलों और प्राकृतिक सौंदर्य ने मन मोह लिया।
— Dr Somya Gurjar (@drsomyagurjar) July 11, 2025
मानसून में यह स्थल और भी रमणीय हो जाता है।
I encourage everyone to explore the serene charm of Banswara this monsoon,a truly magical destination. 🙏🏻🪷… pic.twitter.com/uGcOh3FVtu
राजस्थान का मालदीव है बांसवाड़ा
दरअससल, बांसवाड़ा में माही बांध और उसके बैकवाटर में काफी सुंदर नजारा देखने को मिलता है. वहीं, यहां चाचा कोटा जैसे शानदार टूरिस्ट पॉइंट भी है. मानसून के दौरान, जब माही नदी में पानी का स्तर बढ़ जाता है, तो इन द्वीपों की सुंदरता और भी बढ़ जाती है. इसी के चलते इसे राजस्थान का 'मालदीव' भी कहा जाता है.

सांस्कृतिक दृष्टि से भी खास है यह क्षेत्र
मेवाड़, मालवा एवं गुजरात की संस्कृति के संगम स्थल के तौर पर जाने जाना वाला बांसवाड़ा प्राकृतिक लिहाज से ही नहीं, बल्कि ऐतिहासिक, पौराणिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. जंगल और पानी की प्रचुरता के कारण इसे राजस्थान का ‘चेरापूंजी' कहा जाता है.
यह भी पढ़ेंः सावन के महीने में जानिए 1 हजार साल पुराने शिवालय के बारे में, औरंगजेब की सेना ने किया था खंडित