विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 01, 2023

लैंगिक असमानता, जलवायु परिवर्तन से जुड़ी चुनौतियों पर काम करें नागरिक संगठन : राज्‍यपाल

राज्यपाल ने कहा, “भारतीय संस्कृति में प्रकृति पूजन की प्राचीन और अनूठी परंपरा है, जिसके प्रति जागरूकता लाने का काम बड़े पैमाने पर किया जाना चाहिए.”

Read Time: 4 min
लैंगिक असमानता, जलवायु परिवर्तन से जुड़ी चुनौतियों पर काम करें नागरिक संगठन : राज्‍यपाल
राज्‍यपाल ने कहा कि पीएम PM नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास के रास्ते पर बढ़ा है. (फाइल)
जयपुर:

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने देश में विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी चुनौतियों पर भी ध्यान देने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि नागरिक समाज संगठनों को लैंगिक असमानता, सतत विकास, जलवायु परिवर्तन से जुड़ी चुनौतियों को दूर करने की दिशा में काम करना चाहिए. मिश्र सोमवार को जयपुर में जी-20 के सहभागी समूह सिविल-20 (सी-20) के तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. समारोह की अध्यक्षता आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी देवी ‘अम्मा' ने की. 

राज्यपाल ने कहा, “भारतीय संस्कृति में प्रकृति पूजन की प्राचीन और अनूठी परंपरा है, जिसके प्रति जागरूकता लाने का काम बड़े पैमाने पर किया जाना चाहिए. जीव-जंतुओं के प्रति प्रेम-भाव रखते हुए आधुनिक पीढ़ी को उनके संरक्षण की लोक परंपराओं से जोड़े जाने की जरूरत है.”

एक बयान के मुताबिक, मिश्र ने कहा कि आर्थिक असमानता, लैंगिक विषमता को दूर करने और सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि मनुष्य एक-दूसरे के प्रति प्रेमभाव रखे. 

उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों की प्राप्ति के उद्देश्य से देश की विकास योजनाओं और नीतियों को आम जन के अनुरूप ढालने में नागरिक संगठन अहम भूमिका निभा सकते हैं. 

राज्यपाल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास के रास्ते पर बढ़ा है. देश में सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और राष्ट्रीय मिशनों की शृंखला के मजबूत परिस्थितिकी तंत्र के तहत गरीबी और लैंगिक एवं आर्थिक असमानता को दूर करने के लिए प्रभावी योजनाएं लागू की गई हैं.”

मिश्र ने सिविल-20 समूह की सराहना करते हुए इसे जी-20 देशों के आर्थिक और नागरिक हितों के बीच संतुलन स्थापित करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि ‘अम्मा' ने जी-20 के विषय ‘वसुधैव कुटुंबकम्' को सही मायने में चरितार्थ किया है. 

कार्यक्रम में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, “प्राकृतिक संसाधनों के बेतहाशा दोहन से उपजे हालात के परिणाम जलवायु परिवर्तन के रूप में सामने आ रहे हैं.  विषम जलवायु का सबसे अधिक दुष्प्रभाव महिलाओं, बच्चों, गरीबों और कमजोर वर्ग को झेलना पड़ता है.”

उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों के संयमित और न्यायसंगत इस्तेमाल के लिए सभी संस्कृतियों को साथ लेकर नीतियां बनाने पर जोर दिया.

वसुंधरा ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों में जारी संघर्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा, “वर्तमान दौर युद्ध का नहीं है. समस्याओं का समाधान युद्ध से नहीं, संवाद और कूटनीति के माध्यम से निकाला जाना चाहिए.”

कार्यक्रम में राज्यपाल मिश्र ने माता अमृतानंदमयी मठ की इंटरनेशनल ग्रासरूट सर्वे रिपोर्ट-2023 भी जारी की.   

ये भी पढ़ें :

* कर्ज़ में डूबे किसानों को राहत के लिए 2 अगस्त को बिल लाएगी गहलोत सरकार
* गहलोत सरकार पर हमलावर BJP, भ्रष्टाचार के खिलाफ 1 अगस्त को जयपुर में सचिवालय घेराव
* कांग्रेस ने कई राज्यों में नियुक्त किए चुनाव पर्यवेक्षक, मधुसूदन मिस्त्री को राजस्थान की जिम्मेदारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close