Rajasthan News: विधानसभा चुनाव से पहले जनता को 7 गारंटी देने वाला कांग्रेस का चुनावी दांव राजस्थान में काम करता नजर आ रहा है. मात्र 24 घंटे के अंदर ही प्रदेश के 1 लाख से ज्यादा लोगों ने 'कांग्रेस की 7 गांरटी' के लिए मिस्ड कॉल देकर रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसकी जानकारी खुद राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की है.
जनता का जताया आभार
सीएम ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'सिर्फ 24 घन्टे में 1 लाख+ रजिस्ट्रेशन हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद राजस्थान. आपका यह विश्वास ही हमारी प्रेरणा है. कांग्रेस के हाथ, पाएं गारंटी सात'. पार्टी की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया था कि अगर 7 गारंटी वाले मॉडल से कांग्रेस राजस्थान में चुनाव जीत जाती है तो आगे जाकर अन्य चुनावी राज्यों में भी इसे लागू किया जाएगा. ऐसे में इस योजना के सकारात्मक परिणाम मिलने पर गहलोत ने जनता का धन्यवाद किया है.
सिर्फ 24 घन्टे में 1 लाख+ रजिस्ट्रेशन हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद राजस्थान।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 28, 2023
आपका यह विश्वास ही हमारी प्रेरणा है।
कांग्रेस के हाथ
पाएं गारंटी सात#कांग्रेस_की7गारंटी#कांग्रेस_फिर_से pic.twitter.com/NObRvedtik
7 गारंटियां क्या-क्या हैं?
- छात्रों के लिए अंग्रेजी मीडिया शिक्षा की गारंटी
- सरकारी कॉलेजों के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप की गांरटी
- आपदा राहत के तहत प्रत्येक परिवार को 15 लाख बीमा की गारंटी
- सरकारी अधिकारियों के लिए ओपीएस पेंशन कानून की गारंटी
- किसानों से 2 रुपए प्रति किलो गाय गोबर खरीदने की गांरटी
- गृह लक्ष्मी गारंटी योजना के तहत परिवार की महिला मुखिया को प्रतिवर्ष 10000 देने की गारंटी
- 1 करोड़ से अधिक परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर
ये भी पढ़ें:- इन 7 गारंटियों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, जानें सीएम गहलोत द्वारा घोषित 7 गारंटियों के बारे में सबकुछ