
Rajasthan CM: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर 'राइज़िंग राजस्थान' में हुए(MOU) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में 1000 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों की प्रगति की समीक्षा की गई और उन्हें धरातल पर उतारने के लिए महत्वपूर्ण रणनीति तैयार की गई.
निवेश प्रस्तावों पर समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य में औद्योगिक विकास और निवेश बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. वे हर महीने 1000 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर समीक्षा बैठक कर रहे हैं, जिससे ये प्रोजेक्ट जल्द से जल्द अमल में आ सकें.
निवेश को साकार करने की प्राथमिकता
बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी MOU को जल्द से जल्द प्रैक्टिकल स्टेज तक पहुंचाया जाए. सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और नई उद्योग नीति पर तेजी से काम कर रही है, जिससे निवेशक बिना किसी अड़चन के अपने प्रोजेक्ट शुरू कर सकें.
कंपनियों को हर संभव सहायता करने के निर्देश
राजस्थान सरकार का लक्ष्य राज्य को इंडस्ट्रियल और इन्वेस्टमेंट हब के रूप में विकसित करना है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निवेश से जुड़ी अड़चनों को जल्द से जल्द दूर किया जाए, और कंपनियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए.
यह भी पढ़ें: एक्शन में सांसद संजना जाटव, सड़क निर्माण पर बोलीं - ऐसी घटिया रेत से लड्डू बनते हैं सड़क नहीं