
Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर में पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए. इस दौरान श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान ने पूजा करवाई और श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर उनका सम्मान किया. सीएम के पहुंचने से पहले बाबा श्याम के मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई. इससे पहले बाबा श्याम की पहली बार चांदी के रथ पर शोभा यात्रा निकाली गई.
सीएम ने बाबा के चरणों में नवाया शीश
सीएम शर्मा की ओर से खाटूश्याम मंदिर और श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई. जयपुर से मंदिर जाते और आते दोनों समय पुष्पवर्षा की गई. पुष्पवर्षा की बारिश देख बाबा श्याम के भक्त अभिभूत हो उठे. बाबा श्याम के दरबार में मुख्यमंत्री भजनलाल ने बाबा के चरणों में शीश नवाया और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और जनकल्याण की मंगल कामना की.

चांदी के रथ पर बाबा श्याम की शोभायात्रा
इससे पहले बाबा श्याम के 12 दिवसीय वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले के 11वें दिन आज (10 मार्च) एकादशी पर रथ यात्रा निकाली गई. बाबा श्याम पहली बार 125 किलो चांदी के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले. भव्य शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने गुलाल की होली खेली. बाबा श्याम के भक्त जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत कर रहे थे. "खाटू में बाबा का दरबार, लगे सजा शृंगार" जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम रहे थे.
बता दें कि देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम के दरबार में पहुंचे हैं. एक अनुमान के मुताबिक, रविवार (9 मार्च) को 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए. कल (11 मार्च) द्वादशी पर बाबा श्याम के नीचे मंदिर में सूरजगढ़ का निशान चढ़ेगा. मंदिर के गुंबद पर सूरजगढ़ के निशान चढ़ाने के साथ ही 12 दिवसीय मेले का समापन हो जाएगा.
यह भी पढे़ं- Khatu Shyam: 125 किलो चांदी के रथ पर निकले खाटू श्याम, नगर में भक्तों को दिए दर्शन