विज्ञापन

Rajasthan News: बिजली-पानी संकट पर CM भजनलाल की हाईलेवल मीटिंग, लापरवाही वाले अधिकारियों की मांगी रिपोर्ट, गिरेगी गाज

Rajasthan CM Warning to Officers: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार दोपहर बाद बिजली-पानी संकट पर अधिकारियों की हाईलेवल मीटिंग की. सचिवालय में हुई मीटिंग में सीएम ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के संकेत दिए.

Rajasthan News: बिजली-पानी संकट पर CM भजनलाल की हाईलेवल मीटिंग, लापरवाही वाले अधिकारियों की मांगी रिपोर्ट, गिरेगी गाज
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

Rajasthan Electricity and Water Crisis: राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बिजली-पानी की किल्लत से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बिजली कटौती और पेयजल संकट के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर शुक्रवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की. सचिवालय में हुई इस मीटिंग के बाद सीएम ने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी और साथ ही काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के संकेत भी दिए. दरअसल शुक्रवार को जयपुर में प्रदेश में पानी बिजली और हेल्थ सिस्टम को ठीक करने के लिहाज़ से ज़िलों के दौरे पर गए प्रभारी सचिवों के साथ CM ने सचिवालय में हाई लेवल की. बैठक में CM ने सभी प्रभारी सचिवों से फीडबैक लिया है.

जिलों के दौरे और नाइट स्टे नहीं करने वाले अधिकारियों की मांगी रिपोर्ट

CM ने बैठक में प्रभारी सचिवों के ज़िलों के दौरे के बारे में फीडबैक लेते हुए मुख्य सचिव से ज़िलों के दौरे पर नहीं जाने वाले और किसने नाइट स्टे नहीं करने वाले अधिकारियों की रिपोर्ट मांगी. सीएम ने सचिवों से पूछा ज़िलों में पानी बिजली और हेल्थ सिस्टम कैसा है. आम आदमी की पीड़ा को दूर करना हमारी प्राथमिकता है. अधिकारियों को अपने लक्ष्य तय करने होंगे और लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास भी करने होंगे. 

काम की रफ्तार को बढ़ाना होगा... सीएम का साफ निर्देश

बैठक में मुख्यमंत्री ने दो टुक शब्दों में साफ़ कर दिया कि काम की रफ़्तार को बढ़ाना होगा. सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुँचे इस पर फ़ोकस बढ़ाना होगा. ग़ौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सचिवालय में प्रदेश के सभी अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक ले रहे हैं. बैठक में सीएस, एसीएस और सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी सचिवालय में जुड़े हैं जबकि संभागीय आयुक्त जिला कलेक्टर और जिला SP स्तर के अधिकारी वीसी से जुड़े रहे. 

पानी, बिजली और स्वास्थ्य सेवा की समीक्षा था मुख्य एजेंडा

मुख्यमंत्री की इस बैठक का मुख्य एजेंडा पानी बिजली स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करना है. इसके साथ पौधरोपण अभियान को गति देना, सरकारी सिस्टम में लगने वाली लेट लतीफी को कम करना, सरकार को मिलने वाली सूचनाओं पर रिस्पॉन्स टाइम को कम करना जैसे मुद्दे शामिल है. अब देखना है कि सीएम की इस समीक्षा बैठक और अधिकारियों को दी गई हिदायत का कितना असर होता है. 

यह भी पढ़ें - 'राजस्थान में जल संकट कांग्रेस सरकार की देन', CM शर्मा बोले- 'हमें को लौटाना पड़ रहा ईंधन'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सांचौर में आज चक्का जाम, स्कूल-बाजार बंद, पूर्व मंत्री के इशारे पर सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग
Rajasthan News: बिजली-पानी संकट पर CM भजनलाल की हाईलेवल मीटिंग, लापरवाही वाले अधिकारियों की मांगी रिपोर्ट, गिरेगी गाज
In Jaipur student Harsh Bhardwaj meet Rajnath Singh for Mother Transfer give letter video viral
Next Article
मां के तबादले के लिए राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचा छात्र, पत्र देकर बताई अपनी आपबीती
Close