
Rajasthan Sindoor Yatra: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में हमारी सेना ने बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकवादियों को ‘ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से कड़ा सबक सिखाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को भारत की ताकत का अहसास भी कराया. मंगलवार को जयपुर में आयोजित ‘सिंदूर यात्रा' में शामिल हुए भजनलाल शर्मा ने कहा, ‘‘सिंदूर बहनों के माथे की शोभा होने के साथ ही हमारी संस्कृति और सम्मान का प्रतीक है. इस यात्रा के माध्यम से ‘ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता की गाथा जन-जन तक पहुंचेगी.''
सीएम ने कहा, ‘‘पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि आतंकवादियों को कल्पना से परे सजा दी जाएगी और इसके चंद ही दिनों बाद हमारी सेना और वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व में आतंक के अड्डों पर करारा प्रहार कर उन्हें तहस-नहस कर दिया.''
ऑपरेशन सिंदूर संकल्प और जज्बे का प्रतीक
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता देशवासियों के संकल्प और जज्बे का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि भारत की अखंड एकता ने आतंकवादियों को कड़ा संदेश दिया है कि आततायियों को सबक सिखाने के लिए देशवासी पूरी तरह एकजुट है. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए बहादुर जवानों को धन्यवाद दिया तथा वीर शहीदों को नमन किया.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे देश की जांबाज बेटियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि कैसे हमारी सेना ने विश्व के सामने भारत की सैन्य ताकत और नारी शक्ति का परचम लहराया.''

सीएम भजनलाल की पत्नी गीता देवी भी तिरंगा यात्रा में शामिल
भारतीय सेना के सम्मान में आयोजित ‘सिंदूर यात्रा' में प्रदेश की महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पत्नी गीता देवी भी शामिल हुई. हवामहल से प्रारंभ हुई यात्रा बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार से होती हुई छोटी चौपड़ पर सम्पन्न हुई. यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. इस यात्रा में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, जयपुर सांसद डॉ. मंजू शर्मा, जयपुर नगर निगम हैरिटेज महापौर कुसुम यादव, भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अल्का गुर्जर भी शामिल हुईं.

मुख्ममंत्री शर्मा मंगलवार को जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में आयोजित ‘तिरंगा यात्रा' में शामिल हुए. इसमें उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद देश में बड़ा बदलाव आया है. इस नए भारत में हमारी सेना दुश्मन को उसके घर में घुसकर धूल चटाती है. हमारे वीर जवानों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से पाकिस्तान सहित पूरी दुनिया को भारत की ताकत दिखाई है.''
य़ह भी पढ़ेंः आर्मी कमांडर ने सूरतगढ़ मिलिट्री स्टेशन का किया दौरा