
Suratgarh Military Station: दक्षिण पश्चिम कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने सूरतगढ़ मिलिट्री स्टेशन का 2 दिवसीय महत्वपूर्ण दौरा किया. इस दौरे में ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सराहनीय प्रदर्शन की सराहना की. इस दौरे के दौरान आर्मी कमांडर को मौजूदा परिचालन स्थिति, सुरक्षा प्रोटोकॉल, संरचनाओं और इकाइयों की समग्र तत्परता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. उन्होंने तैयारियों के उच्च मानकों और सभी कर्मियों द्वारा प्रदर्शित निस्वार्थ समर्पण पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की.
आर्मी कमांडर के बेहतरीन कोऑर्डिनेशन की सराहना
आर्मी कमांडर ने सूरतगढ़ वायुसेना स्टेशन के वायुसेना कर्मियों से भी बातचीत की. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अनुकरणीय व्यावसायिकता और निर्बाध समन्वय की सराहना की. आर्मी कमांडर ने संयुक्त योजना और क्रियान्वयन की सराहना की, जिसने मिशन के सफल परिणाम में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

तकनीकों को लगातार अपनाने के महत्व पर जोर
आर्मी कमांडर ने इस अवसर पर सैनिकों को पेशेवरता के उच्च मानकों को बनाए रखने और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने उभरती सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए नई तकनीकों को लगातार अपनाने के महत्व पर जोर दिया.
ये भी पढ़ें- SI भर्ती पर हनुमान बेनीवाल की 25 मई को हुंकार रैली, कहा- आवाज नहीं उठाई तो फिर नंबर खरीदे जाएंगे
7वीं पास विधायक की बेटियों ने मारा ताना, 40 साल बाद की पढ़ाई; MA पास कर अब कर रहे PhD की तैयारी
'राजस्थान को न स्पेशल पैकेज मिला, न ERCP पर अमल हुआ' PM मोदी के बीकानेर दौरे पर बोले सचिन पायलट