Ek Diya Rajasthan Ke Naam: आज पूरा देश दीपावली का त्योहार मना रहा है. हर तरफ खुशी और उल्लास का माहौल है. बच्चों से लेकर बड़ों तक को सालभर इस त्योहार का इंतजार होता है. लोग एक दूसरे को शुभकामनायें दे रहे हैं, बधाई संदेशों का आदान-प्रदान हो रहा है. राजस्थान के बड़े नेताओं बने भी इस दिन प्रदेशवासियों बधाई दी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक वीडियो जारी करते हुए 'एक दीया रोशन राजस्थान के नाम' का सन्देश दिया है.
CM शर्मा ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर लिखा ''दिवाली की रौनक, राजस्थान की शान! मैं, भजन लाल शर्मा, आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ. इस पावन पर्व पर मैं आपको राजस्थान की सुंदर संस्कृति और विरासत का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करता हूँ. दिवाली के इस पावन अवसर पर मेरी और राजस्थान सरकार की ओर से आपको और आपके परिवार को ढेर सारी खुशियों भरी दिवाली की शुभकामनाएं.''
दिवाली की रौनक, राजस्थान की शान! मैं, भजन लाल शर्मा, आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। इस पावन पर्व पर मैं आपको राजस्थान की सुंदर संस्कृति और विरासत का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करता हूँ। दिवाली के इस पावन अवसर पर मेरी और राजस्थान सरकार की ओर से आपको और आपके… pic.twitter.com/ym8XE4kXdd
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 31, 2024
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बधाई सन्देश देते हुए 'एक्स ' पर लिखा, ''दीपावली के पावन पर्व पर आप एवं परिवारजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मेरी मंगलकामना है कि यह दीवाली आपके जीवन में खुशियां लेकर आए.''
दीपावली के पावन पर्व पर आप एवं परिवारजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 31, 2024
मेरी मंगलकामना है कि यह दीवाली आपके जीवन में खुशियां लेकर आए। pic.twitter.com/Dd0bdp41j2
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने दीपावली की बधाई देते हुए लिखा, ''दीपोत्सव के पावन पर्व दिवाली की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
दीपोत्सव के पावन पर्व दिवाली की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 31, 2024
अंधकार पर प्रकाश की विजय का यह महापर्व आप सभी के जीवन में अपार सुख, शांति और समृद्धि लाए।
मां लक्ष्मीजी व भगवान गणेश जी की अनंत कृपा आप सभी पर हमेशा बनी रहे। आपका जीवन सदैव आरोग्यता एवं खुशहाली से भरा रहे… pic.twitter.com/2MgfGN8FOt
अंधकार पर प्रकाश की विजय का यह महापर्व आप सभी के जीवन में अपार सुख, शांति और समृद्धि लाए. मां लक्ष्मीजी व भगवान गणेश जी की अनंत कृपा आप सभी पर हमेशा बनी रहे. आपका जीवन सदैव आरोग्यता एवं खुशहाली से भरा रहे यही कामना है.''
यह भी पढ़ें - ना प्रदूषण, न सरकार के आदेश, फिर क्यों राजस्थान के इस गांव में पटाखे जलाने पर लगी पाबंदी?