विज्ञापन

Rajasthan: खाजूवाला पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, बीएसएफ जवानों को करेंगे संबोधित

Jodhpur News: आईजी इंटेलीजेंस विष्णु कांत के साथ बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में सुरक्षा का जायजा लिया.

Rajasthan: खाजूवाला पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, बीएसएफ जवानों को करेंगे संबोधित

CM Bhajanlal Sharma in Nal airport & Khajuwala: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज से बीकानेर व जोधपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सीएम खाजूवाला पहुंचे और बीएसएफ मुख्यालय से बॉर्डर की ओर रवाना हुए. इसके बाद मुख्यमंत्री कोडेवाला पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों से संवाद प्रस्तावित है. इससे पहले मुख्यमंत्री आज (14 अगस्त) बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पहुंचे. यहां केन्द्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी और बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने स्वागत किया. इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत और कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी समेत अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद रहे.

इंटेलिजेंस डीजी ने जोधपुर में लिया जायजा

सीएम के कल के कार्यक्रम के संबंध में डीजी (इंटेलिजेंस) संजय अग्रवाल भी जोधपुर पहुंचे. उन्होंने आईजी इंटेलीजेंस विष्णु कांत के साथ बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में सुरक्षा का जायजा लिया. मुख्यमंत्री के बैठने से लेकर ध्वजारोहण और परेड का निरीक्षण करने वाली गाड़ी का भी जायजा लिया गया. स्थानीय पुलिस अधिकारियों से फीडबैक लेने के साथ ही सीआईडी के अधिकारी और टीम को कड़ा संदेश दिया. हर छोटी से छोटी घटना पर नजर रखने के साथ ही उच्चाधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं.

जोधपुर में तिरंगा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम

बीकानेर के कार्यक्रम के बाद, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीधे जोधपुर के लिए उड़ान भरेंगे. जोधपुर पहुंचते ही वे शाम 4:30 बजे गांधी मैदान से जालोरी गेट तक एक विशाल तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करेंगे. शाम को मेहरानगढ़ किले में 'एट होम' नामक एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होना है. रात को वे सम्राट अशोक उद्यान में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां राजस्थान की लोक कला और संस्कृति का शानदार प्रदर्शन होगा.

यह भी पढ़ेंः "बीजेपी नहीं चाहती कि नया नेतृत्‍व तैयार हो", छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाने पर गहलोत बोले- सोच बेहद निंदनीय

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close