
CM Bhajan Lal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार (4 सितंबर) को जोधपुर का दौरा किया है. वहीं इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने मीडिया से बात की, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने विधानसभा में हो रहे हंगामे को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा विधायक कार्यों के लिए जनता के मुद्दों को उठाने के लिए जनता के मुद्दों को समाधान करने के लिए है लेकिन हमेशा कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ वोट की राजनीति करती है. कांग्रेस ने कभी भी किसान- मजदूर- युवा- महिला जो वास्तविकता में मुद्दे उठाने थे वह मुद्दे नहीं उठा रही है.
मीडिया से सीएम भजनलाल ने कहा, आप देख रहे हैं की जनता के हितों के मुद्दों को लेकर के गरीब को गणेश मानकर हम काम करते हैं. सीएम ने कहा हमने सभी को राहत देने का कार्य किया है जिससे आमजन को उसका फायदा मिल सके. लेकिन विपक्ष इस पर भी राजनीति कर रहा है.
अतिवृष्टि पर सीएम ने दिया जवाब
विधानसभा में अतिवृष्टि पर चर्चा को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है. वहीं अतिवृष्टि को लेकर सीएम ने भी जवाब दिया, उन्होंने कहा कि हमने प्रभारी सचिवों को निर्देशित किया है आप जिले में रहेंगे वही विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे. लोगों को दिक्कत नहीं हो इसके लिए सारे काम किये जा रहे हैं. अधिकारियों से लेकर नेता और मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगाया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग जनता के बीच नहीं जाते हैं सिर्फ और सिर्फ बखेड़ा करना होता है अब प्रदेश की जनता समझ चुकी है.
वहीं जीएसटी को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अच्छे कार्य हो रहे हैं और सबको राहत देने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.
पेपर लीक के मगरमच्छों को SOG पकड़ेगी
वही पेपर लीक मामले में उन्होंने कहा कि हमने हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले SIT का गठन किया और आप देख रहे हैं कि जो मगरमच्छों की बातें हो रही है. उनको पकड़ने का काम SOG कर रही है. उन्होंने कहा, आपने देखा होगा कि पूर्व मुख्यमंत्री के PSO को हमने गिरफ्तार किया और इसके पीछे कौन लोग हो सकते हैं आप स्वयं समझ सकते हैं.
य़ह भी पढ़ेंः कारखाना संशोधन विधेयक 2025 पारित, काम के घंटों में रियायत... महिलाओं अब मिलेगी नाइट ड्यूटी