विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 06, 2023

Ashok Gehlot Net Worth: करीब 12 करोड़ रुपए के मालिक हैं CM गहलोत, नहीं है कोई गाड़ी, लेकिन पिछले 10 साल में 7 गुना बढ़ी संपत्ति

वर्ष 2013 में सीएम गहलोत द्वारा घोषित कुल संपत्ति महज 1 करोड़ 69 लाख रुपए थी, जबकि वर्ष 2008 में वे 1 करोड़ 7 लाख के मालिक थे. सीएम गहलोत की संपति में वर्ष 2013 से 2023 के बीच में लगभग 7 गुने का इजाफा हुआ है. 

Read Time: 3 min
Ashok Gehlot Net Worth: करीब 12 करोड़ रुपए के मालिक हैं CM गहलोत, नहीं है कोई गाड़ी, लेकिन पिछले 10 साल में 7 गुना बढ़ी संपत्ति
परिवार के साथ अशोक गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने आज यानी 6 नवंबर को नामांकन भरने के आखिरी दिन जोधपुर के सरदारपुरा से नामांकन दाखिल किया. सीएम गहलोत मंगलवार सुबह अपनी बहन का आशीर्वाद लिया और उसके बाद नामांकन दाखिल करने के लिए रिटर्निग अधिकारी के पास चले गए. यह सातवीं बार है जब तीन बार के मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा है.

वर्ष 2013 में सीएम गहलोत द्वारा घोषित कुल संपत्ति महज 1 करोड़ 69 लाख रुपए थी, जबकि वर्ष 2008 में वे 1 करोड़ 7 लाख के मालिक थे. सीएम गहलोत की संपति में वर्ष 2013 से 2023 के बीच में लगभग 7 गुने का इजाफा हुआ है. 

चुनाव आयोग में दिए हलफनामे में अशोक गहलोत ने अपनी कुल संपत्ति 11 करोड़ 68 लाख 98 हजार 758 बताई है. इसमें 10 करोड़ 27 लाख के मालिक वो स्वयं हैं , जबकि शेष पत्नी सुनीता गहलोत के हिस्से की हैं. हलफनामे के मुताबिक सीएम गहलोत के पास सिर्फ 20 हजार रुपये कैश हैं और उनकी पत्नी के पास 10 हजार रुपये कैश हैं. 

गौरतलब है वर्ष  2018 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार तब सीएम गहलोत की कुल संपत्ति 6 करोड़ 53 लाख थी. इस हिसाब से पिछले पांच साल में सीएम गहलोत की कुल संपत्ति में लगभग दोगुने की वृद्धि दर्ज हुई है. वहीं, वर्ष 2013 में सीएम गहलोत द्वारा घोषित कुल संपत्ति महज 1 करोड़ 69 लाख रुपए थी, जबकि वर्ष 2008 में वे 1 करोड़ 7 लाख के मालिक थे. सीएम गहलोत की संपति में वर्ष 2013 से 2023 के बीच में लगभग 7 गुने का इजाफा हुआ है. 

मुख्यमंत्री गहलोत के पास नहीं है कोई वाहन

अशोक गहलोत ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास कोई वाहन नहीं है. उनके पास 30 हजार मूल्य का सोना है और उनकी पत्नी के पास 14 लाख 90 हजार के जेवरात हैं.

दो अलग खातों में जमा है करीब दो करोड़ रुपए

सीएम अशोक गहलोत ने अपने हलफनामे में दो बैंक खातों का जिक्र किया है. हलफनामे के अनुसार सीएम गहलो के एसबीआई की विधानसभा शाखा जयपुर और संसद शाखा की अलग-अलग शाखाओं में करीब 1 करोड़ 94 लाख 23 हजार 627 रुपए जमा हैं.

सीएम अशोक गहलोत पर दर्ज पर कई मुकदमे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चुनाव आयोग को दिए हलमनामें में बताया है कि उनके ऊपर खनन लीज, जेडीए द्वारा जमीन आवंटन से जुड़े मामलों में मुकदमा भी दर्ज है. 

ये भी पढ़ें- Vasundhara Raje Net Worth: 3 किलो से अधिक सोना, 15 किलो चांदी रखती हैं वसुंधरा राजे, कुल संपत्ति 5.50 करोड़ की

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close