Kota Coaching Student: एक तरफ कोटा में स्टूडेंट्स सुसाइड मामले से कोटा पुलिस हलकान है, दूसरी ओर अब कोटा में रहकर कोचिंग करने वाले छात्रों में लापता होने के मामले खूब सामने आ रहे हैं. पढ़ाई और कंप्टीशन से दूर होने के लिए लापता हो रहे छात्रों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.
कोटा हॉस्टल छोड़कर कुशीनगर भाग गया था लापता छात्र
कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके के एक हॉस्टल में रह रहा छात्र अमन सिंह 2 दिन पहले लापता हुआ था और भागकर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पहुंच गया. कोटा पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता से अमन को कुशीनगर जिले के पटेरवा थाने में काउंसलिंग करवा रही है. छात्र को सुरक्षित लाने के लिए पुलिस की टीम और परिजन उत्तर प्रदेश पहुंच रहे हैं.
लापता छात्र को वापस लेने कुशीनगर पहुंचे पिता विमलेंदु सिंह
लापता छात्र अमन सिंह के पिता विमलेंदु सिंह ने कोटा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि कोटा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बेटे को खोज निकाला है, मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा. फिलहाल, पिता और अन्य परिजन कोटा से छात्र को वापस लाने के लिए उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं.
तकनीकी मदद से लोकेशन ट्रेसकर छात्र तक पहुंची कोटा पुलिस
शुरुआती जानकारी के मुताबिक लापता छात्र की तलाश रही कोटा पुलिस की तकनीकी टीम लगातार अमन को ट्रेस कर रही थी. अमन की लास्ट लोकेशन कोटा के रेलवे स्टेशन की आई थी. इसके बाद से पुलिस को अंदेशा था कि वह कोटा से बाहर निकल गया है. पुलिस की विशेष टीम इस पूरे मामले में जुटी हुई थी.
पिता की निशानदेही पर कोटा पुलिस ने छात्र का लोकेशन ट्रेस किया
कोटा पुलिस में उच्च अधिकारी ने बताया कि, हमें लगातार छात्र के बारे में मिल रही लीड के बाद टीम को निर्देश दे रहे थे. पिता ने बातचीत के दौरान बताया कि अमन किसी दोस्त के यहां पर गया है, उससे मिलने के बाद ही सारी स्थिति साफ होगी, लेकिन परिवार के लिए खुशी की बात है कि बेटा सुरक्षित मिल गया.
ये भी पढ़ें-Kota Missing Student Found: 'हेलो मामा! मुझे ले जाओ', CBSE रिजल्ट के बाद लापता हुआ छात्र कोटा में ही मिला