
Programs Organized in Bikaner Temples: अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को भगवान श्री राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा (consecration of statue) का कार्यक्रम होने वाला है. इस अवसर पर प्रदेशभर में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं. इसी क्रम में बीकानेर में सर्वश्रेष्ठ मंदिर की प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है.
इस प्रतियोगिता के जरिए विशेष, सजावट, रोशनी, रंगोली, दीपदान, धार्मिक कार्यक्रम और साफ-सफाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के विभिन्न राजकीय, अराजकीय और प्रन्यास प्रबंधित मंदिरों को उपखंड, जिला मुख्यालय व देवस्थान सहायक आयुक्त खंड या संभाग स्तर पर प्रोत्साहित किया जाएगा.
सर्वश्रेष्ठ मंदिर को किया जाएगा सम्मानित
सभी उपखंड स्तर पर एक सर्वश्रेष्ठ मंदिर का चयन कर मंदिर के पुजारी, व्यवस्थापक या प्रन्यासी को 26 जनवरी के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. बीकानेर शहर के दो श्रेष्ठ मंदिरों का चयन उपखंड अधिकारी बीकानेर द्वारा किया जाएगा. 2 मंदिरों में से एक मंदिर प्रमुख लोकप्रिय मंदिरों में से होगा और दूसरा मंदिर सामान्य मंदिरों में से चयनित किया जाएगा.
साफ-सफाई और सजावट का विशेष ध्यान
सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग के क्षेत्राधिकार में आने वाले जिले के दो मंदिरों को भी (प्रत्यक्ष प्रभार तथा आत्मनिर्भर श्रेणी में) श्रेष्ठतम साफ-सफाई और सजावट के आधार पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान विशेष सजावट, रंगोली, दीपदान और धार्मिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मंदिर व्यवस्थापक, पुजारी सम्मानित होंगे.
ये भी पढ़ें- सिर चढ़कर बोल रहा है राम मंदिर का क्रेज, जोधपुर में 40 से अधिक गर्भवती महिलाओं ने चुना डिलीवरी के लिए 22 जनवरी का दिन