Congress 3rd Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. पार्टी ने गुरुवार देर शाम इस लिस्ट को जारी किया. कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में सात राज्य- अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की अलग-अलग सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा की है.
कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में राजस्थान की 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. जबकि एक सीट लेफ्ट के लिए छोड़ा गया है. बात राजस्थान की लिहाज से करें तो कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में वहीं नाम शामिल है, जिनके बारे में NDTV राजस्थान ने एक दिन पहले ही आपको जानकारी दे दी थी.
लोकसभा चुनाव 2024ः कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में राजस्थान की 5 सीटों पर प्रत्याशी घोषित
जयपुर शहर- सुनील शर्मा
बाड़मेर- उम्मेदराम बेनीवाल
गंगानगर- कुलदीप इंदौरा
झालावाड़- उर्मिला जैन भाया
पाली- संगीता बेनीवाल
सीकर- लेफ्ट के लिए छोड़ा है
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट: देखें कौन कहां से लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस अब तक 139 उम्मीदवारों की कर चुकी घोषणा
कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 57 उम्मीदवारों के नाम हैं. तीनों लिस्ट को मिलाकर कांग्रेस अबतक 139 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है. इससे पहले कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नामों को घोषणा की थी. जबकि दूसरी लिस्ट ने पार्टी ने 43 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.
Congress Candidate list: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, वैभव गहलोत और नकुल नाथ को टिकट