Congress Candidates List For Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की पहली लिस्ट 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का नाम भी शामिल है. शुक्रवार को राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय (AICC) पर आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 नाम शामिल हैं. जिसमें 15 सामान्य वर्ग से हैं. 24 एससी, एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग के है. 12 उम्मीदवार 50 साल की उम्र से नीचे के है. बड़े नामों की बात करें तो वायनाड से राहुल गांधी, राजनांदगांव से छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, तिरुवंतपुरम से शशि थरूर शामिल हैं. इसमें ताम्रध्वज साहू, केसी वेणुगोपाल का नाम भी शामिल हैं.
LIVE: Congress party briefing by Shri @kcvenugopalmp, Shri @ajaymaken and Shri @Pawankhera at AICC HQ. https://t.co/CLwOrLFx9d
— Congress (@INCIndia) March 8, 2024
देखें कांग्रेस की पहली लिस्ट
30 लाख युवाओं को देंगे नौकरी
प्रेस कॉफ्रेंस में केसी वेणुगोपाल ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इस यात्रा के दौरान हमने कई गारंटियां दी है. जिसमें रोजगार के साथ-साथ जातिगत जनगणना भी शामिल है. युवा न्याय का जिक्र करते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि इस गारंटी के तहत हम 30 लाख युवाओं को नौकरी देंगे.
17 मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर मुंबई में बड़ी रैली
वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के मौके 17 मार्च को मुंबई में बड़ी रैली होगी. जिसमें इंडी गठबंधन के सभी पार्टियों के नेता शामिल होंगे. इसके लिए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुद सभी नेताओं को पत्र लिखेंगे.
यह भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी, राजस्थान की 15 सीटों से इन्हें दिया टिकट