Rajasthan Budget Session: ज़िलों को खत्म किए जाने के मुद्दे पर राजस्थान विधानसभा में लगातार गतिरोध बना हुआ है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष जिलों के मुद्दे पर चर्चा से बच रहा है और इस मामले में उनके पास कोई ठोस जवाब नहीं है. विपक्ष की मांग है कि जब तक इस विषय पर चर्चा नहीं होगी तब तक सदन में गतिरोध जारी रहेगा और कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चलने दी जाएगी.
स्पीकर ने कहा- 'आज इस पर चर्चा नहीं होगी'
राजस्थान की भाजपा सरकार ने नए बनाए गए कुछ जिले व संभाग खत्म कर दिए हैं. इस पर आज बजट सत्र के दौरान कांग्रेस बहस करना चाहती थी. लेकिन संसदीय कार्यमंत्री ने ऐसा करने से रोक दिया. उनका कहना था कि जिन मुद्दों पर कोर्ट में केस चल रहा है, उन्हें सदन में नहीं उठाया जा सकता. इस पर टीकाराम जूली ने बीजेपी को न डरने की हिदायत दी. इसके बाद स्पीकर ने कहा- 'मैंने नियम पढ़ने के बाद फैसला किया है कि आज इस पर चर्चा नहीं होगी.'
''सत्ता पक्ष सदन को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है''
टीकाराम जूली ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इस मुद्दे पर डरी हुई है और उसे अपने फैसले का जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष सदन को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है और चर्चा से बचने का प्रयास कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि सरकार को जिलों को खत्म करने के फैसले पर सफाई देनी चाहिए, लेकिन वह इस पर चुप्पी साधे हुए है.
इससे पहले स्पीकर ने आधे घंटे इस मुद्दे पर आधे घंटे चर्चा करने की बात कही थी. वहीं संसदीय कार्य मंत्री का कहना था कि चूंकि यह मुद्दा अदालत में हैं, इसलिए इस पर चर्चा नहीं सकती. इस बात पर टीकाराम जूली ने सवाल उठाया कि जब यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है और इसी वजह से चर्चा संभव नहीं है. तो फिर आधे घंटे के लिए अलग से चर्चा कैसे करवाई जा सकती है?
यह भी पढ़ें - LIVE: भारी हंगामा में बाद राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित