विज्ञापन

कांग्रेस ने मांगा ERCP-PKC का श्वेत पत्र, डोटसरा बोले- पीएम ने क्यों नहीं दी इसे राष्ट्रीय परियोजना की अनुमति

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी सरकार के प्रदेश में 1 साल पूरे किया लेकिन जनता ने जो सरकार को जिस विश्वास के साथ सत्ता में बैठाया वह कोई काम नहीं हो पाया है.

कांग्रेस ने मांगा ERCP-PKC का श्वेत पत्र, डोटसरा बोले- पीएम ने क्यों नहीं दी इसे राष्ट्रीय परियोजना की अनुमति

ERCP-PKC Rajasthan: राजस्थान में पानी की कमी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास किया. पीएम ने 46 हजार करोड़़ से ज्यादा रुपयों की 20 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण किया.  इन परियोजनाओं से 11 नदियों को आपस में जोड़ा जाएगा जिनसे राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई जिलों को लाभ होगा. परियोजना का नाम पार्वती-कालसिंध-चंबल-ईआरसीपी (PKC-ERCP) है. हालांकि कांग्रेस ने इस परियोजना को झूठ बताते हुए कहा कि इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना की अनुमति क्यों नहीं दी गई.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी सरकार के प्रदेश में 1 साल पूरे किया लेकिन जनता ने जो सरकार को जिस विश्वास के साथ सत्ता में बैठाया वह कोई काम नहीं हो पाया है. उम्मीद थी कि पीएम मोदी जनता के लिए खजाना खोलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

राष्ट्रीय परियोजना की अनुमति क्यों नहीं

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ERCP-PKC तो बना दिया लेकिन इसे राष्ट्रीय परियोजना की अनुमति क्यों नहीं दी गई. कांग्रेस सरकार ने इंदिरा गांधी, कुंभाराम नहर परियोजना में सुजानगढ़ लक्ष्मणगढ़ को पानी दिया. 2023 में कांग्रेस सरकार ने नीमकाथाना खेतडी और अन्य क्षेत्र को इंदिरा गांधी नहर का पानी देने की घोषणा स्वीकृत की थी. प्रधानमंत्री राजस्थान में आकर दो बार राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की बात कही थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

पेपर लीक तभी होगा जब पेपर होगा

डोटासरा ने कहा कि पीएम मोदी ने पेपर लीक को लेकर कह रहे थे कि राजस्थान में पहले होते थे, अब नहीं होते. लेकिन जब पेपर ही नहीं कराया जाएगा तो लीक कहां से होंगे. 1 साल होने के बाद अब वैकेंसी निकली लेकिन वह भी संविदा पर निकली है. राजस्थान राइजिंग राजस्थान में जिस तरह के फर्जी कागज बनाएं  इस तरह का ही कागज इसके लिए भी बनाया होगा. 

डोटासरा ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि पेट्रोल डीजल को हमने सस्ता किया. लेकिन राजस्थान में ऐसा नहीं हुआ है. अब ERCP-PKC पर गुमराह कर रहे हैं. ऐसे में सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Explainer: 5 प्वाइंट में समझिए क्या है PKC-ERCP, वो प्रोजेक्ट जिससे बुझेगी राजस्थान के 21 जिलों की प्यास

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close