विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2024

Rajasthan Politics: पेपर लीक माफिया पर एक्शन से कांग्रेस में खुशी, खाचरियावास बोले- 'हमने जो कानून बनाया वो...'

खाचरियावास ने कहा, 'एसओजी अच्छा काम कर रही है. हमने सख्त कानून बनाया था. अब एसओजी इससे आगे जा रही है. वे लोग पकड़े जा रहे हैं, जिन्हें कुछ आता नहीं, लेकिन वे भर्ती हो गए हैं. यह अच्छी बात है.'

Rajasthan Politics: पेपर लीक माफिया पर एक्शन से कांग्रेस में खुशी, खाचरियावास बोले- 'हमने जो कानून बनाया वो...'
प्रताप सिंह खाचरियावास (फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान में पेपर लीक (Paper Leak) माफिया पर हुई कार्रवाई का कांग्रेस (Congress) ने स्वागत किया है. पूर्ववर्ती सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने इस पर अपनी प्रक्रिया देते हुए स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की तारीफ की है. उनका कहना है कि, 'एसओजी अच्छा काम कर रही है. हमने सख्त कानून बनाया था. अब एसओजी इससे आगे जा रही है. वे लोग पकड़े जा रहे हैं, जिन्हें कुछ आता नहीं, लेकिन वे भर्ती हो गए हैं. यह अच्छी बात है.'

'हमारी योजना के भरोसे चल रही सरकार'

खाचरियावास ने आगे कहा, 'अभी यूपी में पुलिस भर्ती का पेपर लीक हो गया था. इस तरह की कार्रवाई से राजस्थान, यूपी सभी जगहों के माफियाओं को संदेश जाएगा और डिजर्व करने वाले लोग भर्ती होंगे.' इस दौरान खाचरियावास ने भाजपा पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा, 'भाजपा के लोग झूठ के जेनरेटर हैं. उन्हें गलतफहमी है. वे हरिश्चंद्र हैं क्या? पेपर लीक के खिलाफ देश में हमारी सरकार ने सबसे सख्त कानून बनाया. अब केंद्र की सरकार हमारे कानून की नकल कर रही है. राजस्थान में भी भाजपा सरकार हमारी योजनाओं के भरोसे चल रही है. इन्होंने किया क्या है अभी तक.'

'भगवान राम भाजपा वालों को माफ नहीं करेंगे'

खाचरियावास ने आगे कहा, 'भाजपा को आरोप लगाने की बजाय जांच करनी चाहिए, भाजपा की सरकार है. सभी पेपर लीक मामलों की जांच करानी चाहिए. हम किसी जांच से डरते नहीं हैं. भाजपा वालों को घमंड हो गया है, लेकिन घमंड किसी का नहीं टिकता है. भगवान राम भाजपा वालों को माफ नहीं करेंगे.' खाचरियावास का ये बयान किरोड़ी लाल मीणा के उस बयान के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर पेपर लीक का आरोप लगाया है. मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गहलोत सरकार के कई मंत्री व विधायक भी पेपर लीक मामले में लिप्त हैं. सीएमओ की भी जांच होनी चाहिए. साथ ही आरपीएससी अध्यक्ष शिव सिंह राठौर की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए.

15 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया

बताते चलें कि स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने सोमवार को पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में सब-इंस्पेक्टर बनने की ट्रेनिंग ले रहे 15 युवाओं हिरासत में लिया. इन सभी पर लीक पेपर की मदद से एग्जाम में टॉप करने का आरोप है. हिरासत में लिए गए युवाओं में 6 महिलाएं और 9 पुरुष हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:- पेपर लीक के खिलाफ फुलप्रूफ प्लान तैयार कर रही कांग्रेस, राहुल गांधी ने X पर शेयर की जानकारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close