विज्ञापन

Dadi Remark Row: राजस्थान विधानसभा के नए कारपेट से कांग्रेस विधायकों को हुई एलर्जी, डॉक्टर बुलाकर कराई जांच

Congress MLAs Protest in Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को शुरू हुआ कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन आज भी जारी है. वे लगातार सदन की कार्यवाही से इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी को हटाने की मांग कर रहे हैं. इसी दौरान दो नेताओं को एलर्जी हो गई है.

Dadi Remark Row: राजस्थान विधानसभा के नए कारपेट से कांग्रेस विधायकों को हुई एलर्जी, डॉक्टर बुलाकर कराई जांच
सदन में धरना देते हुए कांग्रेस विधायकों की तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के नए कारपेट और फर्नीचर से धरने पर बैठे कांग्रेस विधायकों को एलर्जी हो गई. शनिवार सुबह दो विधायकों ने सांस लेने में तकलीक की शिकायत की, जिसके बाद डॉक्टर को बुलाकर उनकी जांच कराई गई. हालांकि कोई गंभीर मामला नहीं निकला और डॉक्टर दवाईयां देकर चले गए. इसके बावजूद कांग्रेस के विधायकों का सदन में धरना जारी है, और वे अपनी मांग मनवाने के लिए अड़े हुए हैं.

'सदन चलाना नहीं चाहती भाजपा'

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बताया था कि तीन मंत्रियों ने शुक्रवार रात कांग्रेस के वरिष्ठ विधायकों से बातचीत की थी, लेकिन बातचीत बेनतीजा रही. इसीलिए उनका धरना जारी रहा. सदन के बाद मीडिया से बात करते हुए जूली ने कहा, 'हम मांग करते हैं कि मंत्री को अपनी टिप्पणी वापस लेनी चाहिए. ऐसे उदाहरण हैं जब सदन की कार्यवाही से शब्दों को हटाया गया है, लेकिन सरकार खुद सदन चलाना नहीं चाहती और इसलिए इसे मुद्दा बनाया गया है.'

'इंदिरा गांधी को दादी कहने पर विवाद'

दरअसल, राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को 'दादी' कहकर संबोधित किया था, जिस वजह से शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में भारी हंगामा हुआ था. प्रश्नकाल के दौरान कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी प्रश्न का उत्तर देते समय विपक्ष की ओर इशारा करते हुए मंत्री ने कहा था, ‘2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी ‘दादी' इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था.'

6 विधायकों को सत्र से किया निलंबित

इसके बाद हुए हंगामे और कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी. सदन में अशोभनीय एवं निंदनीय आचरण करने के लिए कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित छह पार्टी विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव शाम को पारित किया गया.

आज सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन 

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग द्वारा रखे गए इस आशय के प्रस्ताव के पारित होने की घोषणा की. इसके बाद सदन की कार्यवाही 24 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई और कांग्रेस विधायक सदन में धरने पर बैठ गए. इस कार्यवाही के विरोध में आज सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी कुर्सी पर बैठे शिवराज सिंह चौहान, ट्वीट कर बोले- 'TATA से उम्मीद का भ्रम निकल गया'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close