विज्ञापन

Rajasthan Politics: "राजन‍ीत‍ि में चोर-डकैतों से भी लेना पड़ता है ईमानदारी का लाइसेंस", टिकिट बेचने के आरोप पर सांसद हरीश मीणा का बयान  

Rajasthan Politics:  समरावता गांव में ह‍िंसा के 27 द‍िन बाद कांग्रेस सांसद हरीश मीणा ने अपनी चुप्‍पी तोड़ी. नरेश मीणा ने सांसद हरीश मीणा पर 7 करोड़ में ट‍िकट बेचने का आरोप लगाया था.  

Rajasthan Politics: "राजन‍ीत‍ि में चोर-डकैतों से भी लेना पड़ता है ईमानदारी का लाइसेंस", टिकिट बेचने के आरोप पर सांसद हरीश मीणा का बयान  

Rajasthan Politics:  टोंक-सवाई माधोपुर सांसद हरीश चंद्र मीणा नें देवली-उनियारा विधानसभा सीट से कांग्रेस के हार पर पहली बार मीडिया के सामने बयान द‍िया.  हार पर मंथन की बात कही है. न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी नरेश मीणा के आरोप पर हरीश चंद्र मीणा ने व्‍यंग्‍यात्‍मक प्रत‍िक्रिया दी. उन्होंने कहा, "यह हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है कि हमें चोर डकैतों से भी चरित्र प्रमाण पत्र लेना पड़ता है."

"समरावता कांड को कोई भी दोषी नहीं बचना चाह‍िए"

हरीश मीणा से यह पूछे जाने पर कि वे यहां के सांसद होने के बाद भी अभी तक समरावता क्यों नहीं गये? सांसद मीणा ने कहा कि लोकसभा के लगातार चलने के चलते वहां नहीं जा पाये हैं. हरीश मीणा ने समरावता कांड के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराये जाने को भी हास्यास्पद ठहराया.

उन्होंने कहा कि जब राज भाजपा का, पुलिस भाजपा की तो फिर इसमें कांग्रेस कहां से बीच में आ गयी है. सांसद हरीश मीणा ने कहा कि उनका विज़न पूरी तरह साफ है कि समरावता कांड को कोई भी दोषी नहीं बचना चाहिए, और कोई भी निर्दोष फंसना नहीं चाहिए.

हरीश चंद्र मीणा ने पीएमश्री योजना की तारीफ की 

उपचुनाव परिणाम के बाद पहली बार टोंक जिले के निवाई में पीएमश्री योजना में चयनित विद्यालय में कराये गये विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेने के लिये आये थे. हरीश चंद्र मीणा ने पीएमश्री योजना की खुले मन से प्रशंसा की. उन्होंने कहा क‍ि इससे स्कूलों के कायाकल्प में काफी मदद मिली है.

"हरीश मीणा सरकार के अच्‍छे कामों में सहयोग करें"

निवाई विधायक रामसहाय वर्मा ने कहा कि विकास कार्यों में यदि भाजपा और कांग्रेस दोनों मिलकर सहभागिता निभाते हैं, तो विकास और तेजी से होता है. वर्मा ने कहा कि वे तो चाहते हैं कि सांसद हरीश मीणा भी डबल इंजन की सरकार के अच्छे कामों में सहयोग करें.

यह भी पढ़ें: किरोड़ीलाल मीणा पर जमकर भड़की महिला, कैबिनेट मंत्री-सीआई विवाद का एक और वीडियो आया सामने

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close