विज्ञापन
Story ProgressBack

लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्णय पर प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने इस बारे में सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को निर्देश दिए हैं. इसके तहत 22 दिसम्बर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.

Read Time: 2 min
लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर:

लोकसभा और राज्यसभा के विपक्षी सांसदों को संसद से निलंबित करने के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को राजस्थान कांग्रेस राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. यह जानकारी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने दी.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘संसद में सुरक्षा चूक पर केंद्रीय गृहमंत्री का वक्तव्य मांगने पर विपक्ष के सांसदों को लोकतंत्र पर प्रहार करते हुए संसद से निलंबित करने के अलोकतांत्रिक निर्णय के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा देश भर में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय किया गया है.

स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्णय पर प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने इस बारे में सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को निर्देश दिए हैं. इसके तहत 22 दिसम्बर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.

गौरतलब है संसद पर हमले की 22वीं बरसी पर लोकसभा में संसदीय कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे दो युवक और युवती कूद गए थे और बाद में जूते में रखे स्मोक बम छोड़ दिया था. हालांकि सुरक्षा की चूक की घटना के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है. वहीं संसद के बाहर नारेबाजी कर रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

गौरतलब है इस घटना के बाद दर्शक दीर्घा को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया. इसे संसद की सुरक्षा में चूक करार देते हुए विपक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वक्तव्य पर अड़ गया, जिसके बाद से अब तक राज्यसभा और लोकसभा के करीब 154 सांसदों अब तक निलंबित किया जा चुका है. 

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम, मुलाकात के बाद लग रहे कयास!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close