
Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया. 3 सितंबर 2025 को सड़क हादसे में कांस्टेबल संदीप शर्मा की मौत के बाद उनकी पत्नी राधा शर्मा ने भी 10 दिन बाद जयपुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. पति की मौत के गम में राधा ने 4 सितंबर को टॉयलेट साफ करने वाला जहरीला केमिकल पी लिया था. इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है.
जानें कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, 3 सितंबर को धौलपुर पुलिस लाइन से चालानी गार्ड कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को परबतसर जेल से पेशी के लिए ला रहा था. कांस्टेबल संदीप शर्मा गाड़ी चला रहे थे. जयपुर-आगरा हाईवे पर दौसा के पास उनकी गाड़ी की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में संदीप की मौके पर ही मौत हो गई. एएसआई भंवर सिंह समेत चार पुलिसकर्मी और अपराधी घायल हो गए. इस घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई.
पत्नी ने चुना मौत का रास्ता
संदीप की मौत की खबर सुनकर उनकी पत्नी राधा सदमे में चली गईं. अगले दिन 4 सितंबर को उन्होंने टॉयलेट साफ करने वाला केमिकल पी लिया. हालत बिगड़ने पर उन्हें पहले आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां सुधार न होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया. जयपुर के अस्पताल में 10 दिन तक इलाज चला, लेकिन चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद राधा को बचाया न जा सका. उनकी मौत के बाद परिजन शव को धौलपुर ले गए, जहां पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार होगा.
दो मासूम बच्चे अनाथ
संदीप और राधा की मौत ने उनके 13 साल की बेटी दीपिका और 8 साल के बेटे विवेक को अनाथ कर दिया. परिजनों और समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से संदीप को शहीद का दर्जा और परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है.
केमिकल का खतरा
सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉ. रामकेश परमार के अनुसार टॉयलेट क्लीनर में मौजूद एसिड शरीर के लिए बेहद खतरनाक होता है. इसका सेवन करने से आंतें फट सकती हैं, सैप्टिक फैल सकता है और लिवर, किडनी व हृदय काम करना बंद कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान: स्कूल में मिड डे मील का खाना खाते ही बीमार हुए 92 बच्चे, मचा हड़कंप