
Dausa Sanwa river water dispute video viral: राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में भर अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के चलते नदियां और एनीकट लबालब हो गए हैं. इसके चलते लोगों में अब जल स्तर बढ़ने की उम्मीदों के साथ आस जगी है. लेकिन बांदीकुई क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला भी सामने आया है, जहां बारिश के पानी के मुद्दे पर भिड़ंत हो गई. तनाव बढ़ने के बाद प्रशासन को एक्शन लेना पड़ा. फिलहाल मौके पर पुलिस के जवानों की तैनाती कर मामला शांत करा दिया गया है. दरअसल, करीब ढाई दशक बाद सांवा नदी में पानी की आवक आने पर बांदीकुई में खुशी की लहर है. लेकिन पानी की आवक के मुद्दे पर ग्रामीणों आमने-सामने हो गए. मामला इस कदर बढ़ा कि हाथापाई तक हो गई. मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सड़क तोड़ने के चलते विवाद
जानकारी के अनुसार, करीब 2 दिन पहले अक्षयपुरी के पास सड़क की वजह से पानी रुकने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान पानी के बहाव को आगे बढ़ाने को लेकर सड़क तोड़ने का प्रयास किया गया तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने विरोध किया और देखते ही देखते तूल पकड़ गया.
राजस्थान में बारिश से बढ़ा जलस्तर, बांदीकुई में नदी की जलआवक पर ग्रामीणों में झड़प#Rajasthan pic.twitter.com/xe1azQHX8z
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) September 12, 2025
प्रशासन ने लिया संज्ञान, जाब्ता तैनात
हालांकि कुछ घंटे बाद ही पानी की आवक बढ़ने से सड़क ही बह गई. मामला तो शांत हो गया, लेकिन मारपीट के वीडियो शेयर किया जाने लगा. प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए दोनों ढाणियों के लोगों से समझाइश की. ऐहतियातन सांवा नदी में पुलिस जवानों की तैनाती भी की.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर CMHO भंवरी देवी को नहीं मानता मृत, बेटे-बेटियों को पेंशन नहीं देने पर कोर्ट ने किया तलब