
Rajasthan News: राजस्थान में झालावाड़ जिले के ग्राम पिपलोदी में 25 जुलाई को हुई दुखद घटना ने सभी को झकझोर दिया था. जिसमें एक सरकारी स्कूल के गिर जाने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी. वहीं अब इस हादसे में प्रभावित परिवारों की मदद के लिए राज्य सरकार ने पूरी संवेदनशीलता दिखाई है. आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री और झालावाड़ के प्रभारी मंत्री ओटा राम देवासी ने बताया कि सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.
मृतक विद्यार्थियों के परिवारों को सहायता
हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक विद्यार्थी के परिवार को सरकार ने 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है. इसके अलावा इन परिवारों को चिकित्सा विभाग में संविदा के आधार पर नौकरी भी दी गई है. यह कदम पीड़ित परिवारों को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत करने की दिशा में बड़ा प्रयास है.
घायल विद्यार्थियों को भी राहत
इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों को भी सरकार ने सहायता प्रदान की है. 11 गंभीर रूप से घायल विद्यार्थियों और उनके परिजनों को 1 लाख 36 हजार रुपये की मदद दी गई. वहीं 10 सामान्य रूप से घायल विद्यार्थियों को 75 हजार 400 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई. इसके साथ ही 11 पीड़ित परिवारों को मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन, कैटल शेड, शिक्षण सामग्री, स्कूल बैग, खिलौने और ट्रैक सूट भी दिए गए हैं.
गांव में विकास कार्यों की शुरुआत
पिपलोदी गांव के विकास के लिए सरकार ने 1 करोड़ 85 लाख रुपये के कार्य शुरू किए हैं. इसमें 1 करोड़ 50 लाख रुपये से स्कूल भवन का पुनर्निर्माण, 11 लाख रुपये से सामुदायिक भवन और 24 लाख रुपये से पेयजल टंकी, ट्यूबवेल और श्मशान तक सड़क निर्माण शामिल है. ये कदम गांव को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं.
मंत्री की अपील, अफवाहों से बचे
मंत्री देवासी ने कहा कि कुछ लोग इस घटना पर गलत जानकारी फैला रहे हैं. उन्होंने लोगों से संवेदनशीलता दिखाने और अफवाहों से बचने की अपील की. सरकार और प्रशासन पीड़ितों के साथ हर कदम पर खड़े हैं.
यह भी पढ़ें- बेडरूम, बाथरूम... महिला विधायकों पर नजर, राजस्थान विधानसभा में कैमरा विवाद पर जुबानी जंग तेज