Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को संविधान दिवस कार्यक्रम में कहा कि देश का संविधान हमें अधिकार देने के साथ-साथ कर्तव्यों की भी सीख देता है. राज्य सरकार संविधान में निहित लोक कल्याण की मूल भावना को सर्वोपरि मानते हुए प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए समर्पित भाव से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विभिन्न योजनाओं और नीतियों के माध्यम से संविधान की मूल भावना को साकार किया है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में उठाए गए कदमों से राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि हर नागरिक को समान अवसर प्राप्त हों जिससे समावेशी समाज का निर्माण हो सके. एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान हमें अधिकार देने के साथ ही कर्तव्यों की भी सीख देता है.
आज मुख्यमंत्री कार्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर उपस्थित जनों को संबोधित किया।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) November 26, 2024
इस अवसर पर संविधान निर्माण की ऐतिहासिक यात्रा, संविधान के मूल सिद्धांतों एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के अमूल्य योगदान पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उनके महान… pic.twitter.com/OGJXvj7xh5
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा देश सैंकड़ों सालों की गुलामी सहने के बावजूद मजबूती से खड़ा रहा क्योंकि हमारे पूर्वजों ने अपने कर्तव्यों का निष्ठा के साथ पालन किया. उन्होंने कहा कि हम सब भी अपने दायित्वों का ईमानदारी और निष्ठा से पालन करें. शर्मा ने कहा कि संविधान दिवस मनाने की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की. उन्होंने कहा कि यह संविधान के मूल्यों, आदर्शों और हमारे लोकतांत्रिक ढांचे को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान निर्माण में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और संविधान के अन्य महान शिल्पियों का अतुलनीय योगदान है, जिनकी कड़ी मेहनत और दूरदृष्टि की वजह से ही हमें ऐसा महान संविधान प्राप्त हुआ है. शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संविधान दिवस के संदेश को प्रदेशवासियों तक पहुंचाने के लिए अनेक पहल की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि हम संविधान में निहित मौलिक कर्तव्यों की पालना के बेहतर प्रयासों को सम्मानित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: MSME कॉन्क्लेव में 10 हजार उद्यमियों ने किया रजिस्ट्रेशन, उद्यमियों में दिखा उत्साह