Health News: सर्दी का मौसम आते ही गरमागरम पनीर की सब्जी या पराठे सबको लुभाते हैं. ये न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं बल्कि सेहत के लिए भी कमाल का खजाना हैं. शुद्ध दूध से तैयार पनीर साल भर फायदेमंद रहता है लेकिन सर्दियों में यह हड्डियों और मांसपेशियों को खास ताकत देता है. आइए जानते हैं कैसे पनीर बन सकता है आपकी सेहत का साथी.
मौसम के हिसाब से पनीर के फायदे
पनीर हर मौसम में अलग-अलग तरीके से मदद करता है. गर्मियों में यह पेट को ठंडक पहुंचाता है जबकि सर्दियों में इसमें मौजूद हेल्थी फैट शरीर को गर्म रखते हैं और तापमान को संतुलित बनाते हैं. ठंड में ठिठुरन से बचने के लिए पनीर एक बढ़िया विकल्प है जो ऊर्जा भी भरपूर देता है.
आयुर्वेद की नजर में पनीर
आयुर्वेद के अनुसार अगर पनीर को सही मसालों जैसे जीरा या काली मिर्च के साथ खाया जाए तो यह कफ बढ़ने से बचाता है. इससे शरीर को प्रोटीन और कैल्शियम की अच्छी मात्रा मिलती है जो रोजमर्रा की थकान से लड़ने में मदद करता है. यह प्राकृतिक तरीके से सेहत को मजबूत बनाता है.
मांसपेशियों को मिले नई ताकत
पनीर में भरपूर प्रोटीन और कैल्शियम मांसपेशियों के लिए बेहतरीन है. व्यायाम के बाद मसल्स की रिकवरी में यह सहायक होता है और शरीर को अंदर से मजबूती प्रदान करता है. अगर आप रोजाना पनीर खाते हैं तो मांसपेशियां स्वस्थ रहती हैं और कमजोरी दूर होती है.
हड्डियों और जोड़ों का रक्षक
पनीर हड्डियों के लिए सच्चा वरदान है. इसमें कैल्शियम और फास्फोरस का मिश्रण हड्डियों को नई ऊर्जा देता है. इससे जोड़ों का दर्द कम होता है और जोड़ों से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा घटता है. सर्दियों में ठंड से जोड़ों की समस्या बढ़ जाती है लेकिन पनीर इसका बेहतरीन इलाज है.
वजन पर रखें काबू
अगर वजन घटाना चाहते हैं तो पनीर आपका दोस्त है. इसका प्रोटीन धीरे-धीरे पचता है जिससे भूख जल्दी नहीं लगती. सुबह पनीर से बना नाश्ता करें तो दिनभर तरोताजा रहेंगे और ज्यादा खाने से बचेंगे.
हॉर्मोन और नर्वस सिस्टम को संतुलन
कम लोग जानते हैं कि पनीर हॉर्मोन को बैलेंस रखता है. यह नर्वस सिस्टम को सपोर्ट करता है और विटामिन बी12 की कमी को पूरा करता है. इससे तनाव कम होता है और मूड अच्छा रहता है.
यह भी पढ़ें- थोड़ी देर में ज्यादा शराब पीना हो सकता है आंतों के लिए घातक, एक अध्ययन में हुआ ख़ुलासा