विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 22, 2023

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के साथ तय हो गया इन सीटों पर मुकाबला, देखें कौन किसके सामने

रविवार को जारी हुई 43 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में ज्यादातर पुराने चेहरों को ही टिकट मिला है. पार्टी ने 5 निर्दलीय को भी टिकट दिया है. कांग्रेस की दूसरी सूची आने के बाद 32 सीटों का मुकाबला तय हो गया है.

Read Time: 4 min
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के साथ तय हो गया इन सीटों पर मुकाबला, देखें कौन किसके सामने

Rajasthan Assembly Election 2023:  राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रविवार शाम दूसरी लिस्ट जारी कर दी जिसमें 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई. पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की घोषणा बीते दिनों की थी. कांग्रेस अबतक 76 उम्मीदवारों के नामों को तय कर चुकी है. जबकि बीजेपी अब तक 124 उम्मीदवार दो सूचियों में घोषित कर चुकी है.कांग्रेस की दूसरी सूची आने के बाद 13 और सीटों का मुकाबला तय हो गया है इससे पहले पहली लिस्ट के सामने आने के बाद 18 सीटों का मुकाबला तय था. 

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के बाद इन 13 सीटों पर मुकाबला तय

सीट             कांग्रेस VS बीजेपी                          


1. केकड़ी से-  रघु शर्मा Vs शत्रुघ्न गौतम
2. झुंझुनूं से- बृजेन्द्र ओला Vs बबलू चौधरी
3. सोजत से- निरंजन आर्य Vs शोभा चौहान
4. फतेहपुर से- हाकम अली Vs श्रवण चौधरी
5. बीकानेर पश्चिम से- बीडी कल्ला Vs जेठानंद व्यास
6. नावां से- महेन्द्र चौधरी Vs विजय चौधरी
7. मांडल से- रामलाल जाट Vs उदयलाल भडाना
8. सांचौर से- सुखराम बिश्नोई Vs देवजी पटेल
9. निम्बाहेड़ा से- उदयलाल आंजना Vs श्रीचंद कृपलानी
10. बस्सी से- लक्ष्मण मीणा Vs चंद्रमोहन मीणा
11. नवलगढ़ से- राजकुमार शर्मा Vs विक्रम जाखल
12. बानसूर से- शंकुतला रावत Vs देवीसिंह शेखावत
13. डीग से- विश्वेन्द्र सिंह Vs शैलेष सिंह

कांग्रेस की पहली लिस्ट के बाद इन 18 सीटों पर मुकाबला 

सीट             कांग्रेस VS बीजेपी                          

1. नाथद्वारा -  डॉ. सीपी जोशी VS कुंवर विश्वराज सिंह  मेवाड़
2. सवाईमाधोपुर- दानिश अबरार  VS किरोड़ीलाल मीणा
3. लक्ष्मणगढ़- गोविंद सिंह डोटासरा VS सुभाष महरिया
4. नोहर- अमित चाचाण VS अभिषेक मटोरिया
5. सुजानगढ़- मनोज मेघवाल VS संतोष मेघवाल 
6. मंडावा- रीटा चौधरी VS नरेंद्र कुमार
7. मालवीय नगर- अर्चना शर्मा VS कालीचरण सराफ
8. सांगानेर - पुष्पेंद्र भारद्वाज VS भजनलाल शर्मा
9. मुंडावर- ललित कुमार यादव VS मंजीत धर्मपाल चौधरी
10. अलवर ग्रामीण- टीकाराम जूली VS जयराम जाटव
11. जायल- मंजू देवी VS डॉ मंजू बाघमार
12. रामनिवास गावड़िया VS मानसिंह किनसरिया
13. बायतु- हरीश चौधरी VS बालाराम मूंढ़
14. बागीदौरा-महेंद्रजीत सिंह मालवीय VS कृष्णा कटारा
15. डूंगरपुर- गणेश घोघरा VS  बंसीलाल कटारा
16. कुशलगढ़- रमीला खड़िया VS भीमाभाई डामोरॉ
17. प्रतापगढ़ रामलाल मीणा VS हेमंत मीणा
18. मांडलगढ़- विवेक धाकड़ VS गोपाल लाल शर्मा

कांग्रेस के दूसरी लिस्ट की खास बातें

रविवार को जारी हुई 43 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में ज्यादातर पुराने चेहरों को ही टिकट मिला है. पार्टी ने 5 निर्दलीय को भी टिकट दिया है. साथ ही दूसरी लिस्ट में 15 मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं. जिनमें गोविंद राम मेघवाल खाजूवाला से, बी.डी. कल्ला बीकानेर पश्चिम से, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव को कोटपुतली सीट से मैदान में उतारे गए हैं.

कांग्रेस ने अभी तक 76 उम्मीदवार तय किए

कांग्रेस ने अब तक राजस्थान चुनाव के लिए 76 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. शनिवार को 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई थी. कांग्रेस की लिस्ट में पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य को सोजत (अनुसूचित जाति) सीट से मैदान में उतारा गया है. मालूम हो कि राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट के साथ ही इन 18 सीटों पर तय हो गया मुकाबला, देखें कौन किसके सामने

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close