विज्ञापन
Story ProgressBack

सैम पित्रोदा के बयान पर सीपी जोशी ने किया पलटवार, बोले, रंग रूप के आधार पर टिप्पणी शर्मनाक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस के सैम पित्रोदा द्वारा देशवासियों को लेकर दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि उनका बयान अंग्रेजों द्वारा भारतीयों पर रंगभेद, नस्लभेद की मानसिकता के आधार पर किए गए अत्याचार को प्रदर्शित करता है.

Read Time: 3 min
सैम पित्रोदा के बयान पर सीपी जोशी ने किया पलटवार, बोले, रंग रूप के आधार पर टिप्पणी शर्मनाक
सीपी जोशी ( फाइल फोटो)

Sam Pitroda Racist Statement: ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन सैम पित्रोदा के पूर्वी और दक्षिणी भारत के लोगों पर रंगभेद को लेकर टिप्पणी पर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कड़ी भर्त्सना करते हुए सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला किया है. सैम पित्रोदा का उक्त बयान तब आया है जब देश मे ंलोकसभा के चुनाव चल रहे हैं. 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस के सैम पित्रोदा द्वारा देशवासियों को लेकर दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि उनका बयान अंग्रेजों द्वारा भारतीयों पर रंगभेद, नस्लभेद की मानसिकता के आधार पर किए गए अत्याचार को प्रदर्शित करता है.

सैम पित्रोदा ने देश के अलग-अलग लोगों की विवादित रुप से तुलना की

गौरतलब है एक वीडियों में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन सैम पित्रोदा ने भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों की रंग भेद के जरिए विवादित रुप से तुलना करते नजर आए हैं. वीडियो में पित्रोदा पूर्वी भारत के लोगों की तुलना चीनी और दक्षिण भारत के लोगों की तुलना अफ्रीकी लोगों से किया है, जिसको लेकर वो निशाने पर आए गए.

उपजे विवाद के बाद पित्रोदा को चेयरमैन पद से इस्तीफा देना पड़ा

सैम पित्रोदा के विवादित बयान को लेकर घिरी कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया है.बयानों से उपजे विवाद के बाद सैम पित्रोदा को अपने पद से इस्तीफा सौंपना पड़ा है. पित्रोदा के इस्तीफे को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्वीकार कर लिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉवर्ट वाड्रा ने भी सैम पित्रोदा के बयान की निंदा है.

बकौल सीपी जोशी,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में भारत की ख्याति बढ़ा रहे हैं, कांग्रेस अपने बयानों से देशवासियों को अपमानित कर रही है, जबकि कांग्रेस की विभाजनकारी नीति ने देश को कमजोर किया.

पित्रोदा ने दूसरे देशों से तुलना कर भारत को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया

सीपी जोश ने पित्रोदा के बयान की निंदा करते हुए कहा कि भारत विश्व गुरु रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है. ऐसे समय में दूसरे देशों से तुलना कर भारत को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा, अनेकता में एकता भारत की ताकत, रंग रूप के आधार पर टिप्पणी शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है.

देश को धर्म, जाति और रंग के आधार पर बांटने की कोशिश की जा रही

उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस ने देश की एकता और अखंडता को ठेस पहुंचाई, फूट डालो शासन करो की नीति अपनाई. जोड़ते हुए सीपी जोशी ने कहा कि देश को धर्म, जाति और रंग के आधार पर बांटने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि विभाजन कारी नीति कांग्रेस की सोच है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में अनूठा ऑपरेशन लल्लनटॉप: किसान, मजदूर, नारियलवाला बनकी की रेकी, फिर खुला मर्डर मिस्ट्री का राज!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close