विज्ञापन
Story ProgressBack

जैसलमेर पहुंचे पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान, मखमली धोरों का उठाया लुत्फ, पूर्व महारावल के साथ खेला क्रिकेट

पूर्व क्रिकेटर इरफान खान के बड़े भाई युसूफ खान जब जैसलमेर के खूहडी गांव में गए तो ग्रामीणों के साथ जमकर क्रिकेट भी खेला, ग्रामीणों ने भी युसूफ के साथ क्रिकेट का लुत्फ उठाया.

Read Time: 2 min
जैसलमेर पहुंचे पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान, मखमली धोरों का उठाया लुत्फ, पूर्व महारावल के साथ खेला क्रिकेट
जैसलमेर के धोरों में क्रिकेट खेलते युसूफ पठान

Jaisalmer News:  जैसलमेर पहुंचे पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने जैसलमेर की रेगिस्तान के मखमली धोरों के बीच अपने मित्रों के साथ खुहड़ी में जमकर धमाल किया. खुहड़ी के रिसोर्ट में मखमली धोरों के बीच खुले आसमान में राजस्थानी फूड का आनंद लेने के साथ राजस्थानी लोक संगीत से भी रुबरू हुए. पठान ने जैसलमेरी आपणायत की तारीफ भी की.

पूर्व क्रिकेटर इरफान खान के बड़े भाई युसूफ खान जब जैसलमेर के खूहडी गांव में गए तो ग्रामीणों के साथ जमकर क्रिकेट भी खेला, ग्रामीणों ने भी युसूफ के साथ क्रिकेट का लुत्फ उठाया.

पूर्व महारावल के साथ खेली क्रिकेट 

इस दौरान जैसलमेर के पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह, केसरी सिंह नाचना, महेंद्र सिंह सत्तो, सवाई सिंह सत्तो ने भी युसूफ के साथ क्रिकेट खेला. युसूफ के साथ जैसलमेर भारतीय शूटिंग टीम के सदस्य बख्तियार मलिक भी आए थे, इस दौरान पश्चिमी राजस्थान की पहली शूटिंग रेंज जेएसएम शूटिंग रेंज का भी युसूफ और उनकी मित्र मंडली ने विजिट किया.

कला, संस्कृति, साहस, सौहार्द और धोरों की धरती जैसलमेर में देशी विदेशी पर्यटकों का सैलाब इन दिनों जारी है. स्वर्णनगरी से लेकर सम के मख्मली धोरों स्टार स्लेबस से भी जैसलमेर गुलजार है.

जानकारी के अनुसार युसूफ व उनके मित्रों ने 3 दिन तक जैसलमेर व खूहडी में स्टे किया, वहीं, राजस्थानी संस्कृति, यहां के परम्परागत ज़ायकों का भी आनंद लिया. खास तौर पर लोक कलाकारों द्वारा गए जाने वाले आपणायत से भरे गीत उन्हे काफी पसंद आए. जानकारी के अनुसार आज वो गुजरात के लिए रवाना हो गए है.

यह भी पढ़ें- कृषि पर्यवेक्षक भर्ती एग्जाम 2023ः जोधपुर में कुल 68 परीक्षा केंद्रों पर आज एक सत्र में होगी परीक्षा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close