Rajasthan News: राजस्थान में लाखों की संख्या में परिवार सरकारी राशन आश्रित हैं. ऐसे में उनका राशन अगर अचानक से बंद हो जाए तो इन परिवारों की परेशानी बढ़ जाएगी. कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के डूंगरपुर में आया है. जहां 2.87 लाख परिवारों का सरकारी राशन संकट में दिख रहा है. क्योंकि 1 अगस्त से यहां जिले के सभी 562 राशन की दुकान बंद रहने वाली है. बताया जा रहा है कि डूंगरपुर जिले में राशन डीलर्स अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाएंगे.
राशन डीलर्स के हड़ताल पर जाने से जिले के सभी 562 सरकारी राशन दुकानें बंद रहेंगी. इस वजह से जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित 2 लाख 87 हजार से अधिक परिवारों को योजना के तहत मिलने वाला राशन बंद हो जाएगा.
अपनी मांगों को लेकर कर रहे हैं हड़ताल
जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि राशन विक्रेता मासिक मानदेय 30 हजार रुपए करने, पिछले महीनों का कमीशन दिए जाने सहित उनकी 4 सूत्री मांगे हैं. डूंगरपुर जिले के राशन विक्रेता लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन मांगे पूरी नहीं होने पर राशन विक्रेता संघर्ष समिति ने सरकार को 1 अगस्त से हड़ताल पर उतरने की चेतावनी दी है. इसे लेकर सभी डीलर ने अपनी पोस मशीन शपथ पत्र के साथ जमा कर दी गई है.
ये है मुख्य मांगे
1. राशन विक्रेताओं को प्रतिमाह 30 हजार रुपए निश्चित किया जाए.
2. गेहूं पर 2 प्रतिशत छीजता दी जाए, जो गेहूं राशन की दुकानों पर आता है. उसमें एफसीआई से काफी कम तौल बैठता है.
3. गति 5- 6 माह से राशन विक्रेता का केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा दिया गया कमीशन नहीं मिला. इस कारण राशन विक्रेताओ के परिवार भूखे मरने की स्थिति में आ गया है.
4. आधार सीडिंग की राशि प्रवासी योजना के तहत वितरण कराए गए गेहूं का कमीशन और ई-केवाईसी का सीडिंग का मेहनताना भी दिया जाए.
1 तारीख से 15 तारीख तक होता है राशन वितरण
राशन डीलर्स द्वारा 1 अगस्त से हड़ताल पर उतरने से डूंगरपुर जिले की 562 राशन की दुकानें बंद हो जाएंगी. जिसके चलते डूंगरपुर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित 2 लाख 87 हजार 671 परिवारों की 11 लाख 65 हजार यूनिट को राशन नहीं मिल पायेगा. विभाग के नियमानुसार महीने की एक तारीख से 15 तारीख तक खाद्य सुरक्षा योजना का राशन वितरण होता है. जिसके लिए 60 हजार क्विंटल गेंहू का आवंटन होता है. लेकिन एक अगस्त से राशन डीलर्स की हड़ताल से खाद्य सुरक्षा योजना के परिवारों की समस्या बढ़ जायेगी. इधर स्थानीय रसद विभाग राशन वितरण को लेकर जयपुर से मार्गदर्शन आने का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः SMS अस्पताल के बेड से शुभम का अनशन जारी, छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर अड़े स्टूडेंट