Indian Railways: रेल गाड़ियों में लूट के लिए बदमाश नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं. यात्री भी बदमाशों के तरह-तरह के लूटपाट से काफी परेशान हैं. बदमाश किस नए तरीके से आपको लूटने के लिए ट्रेन में आएंगे यह बता पाना भी मुश्किल है. रेल गाड़ियों में ज्यादातर यात्रियों से मोबाइल की लूट होती है. वहीं अब मोबाइल की लूट का बदमाशों ने नया तरीका निकाला है. जिससे बदमाश चल रही तेज रफ्तार ट्रेन के बाहर से लूट को अंजाम दे रहे हैं. यह मामला राजस्थान के धौलपुर सीमा क्षेत्र से आई है. जहां चंबल की घाटी में बदमाश मोबाइल लूटने का नया तरीका अपनाया है. यह मामला तब सामने आया जब मोबाइल कैमरे में लूट की कोशिश का वीडियो कैद हो गया.
जिले की सीमा में रेलवे की पटरियों के बगल में छुपे बैठे एक बदमाश द्वारा चलती हुई तेज रफ्तार ट्रेन की खिड़की से पैसेंजर के हाथ में लगे मोबाइल को डंडा मार कर लूटने का मामला सामने आया है. हालांकि लुटेरा मोबाइल को लूटने में कामयाब नहीं हो सका है. लेकिन चंबल की हसीन घाटियों का वीडियो बना रहे युवक के कमरे में लुटेरे की घटना कैद हो गई है. वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस और धौलपुर पुलिस हरकत में आ गई है. आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
दिल्ली से ग्वालियर या झांसी जा रही ट्रेन में लूट
अगर आप दिल्ली से ग्वालियर, या झांसी से दिल्ली के लिए धौलपुत होते हुए ट्रेन से जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हैं. ट्रेन से जाते समय रास्ते में आपको धौलपुर जिले की चंबल की हसीन घाटियां मिलेगी. जिन्हें देखकर आप अपने मोबाइल में उनकी तस्वीरें कैद करना शुरू कर देंगे. लेकिन सावधान हो जाएं अगर आप चलती ट्रेन से मोबाइल के जरिए वीडियो बनाते हैं तो आपका मोबाइल चंबल के बदमाश लूट सकते हैं. एक के बाद एक कई मोबाइल लूटने की वारदातें सामने आने के बाद आखिरकार एक बदमाश की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई. चलती हुई ट्रेन में एक युवक बोगी की खिड़की से वीडियो बना रहा था. इसी दौरान पटरियों के बगल में छुपे बैठे एक बदमाश ने डंडे से मोबाइल को लूटने की नीयत से हमला कर दिया. गनीमत रही कि मोबाइल लूटने से बच गया लेकिन लुटेरे की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई.
बदमाश की हो रही है पहचान
आरपीएफ प्रभारी राजीव कुमार ने बताया सोमवार को ट्रेन से एक युवक ग्वालियर की जा रहा था. जिसने चंबल नदी के पास अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसी दौरान रेलवे की पटरियों के किनारे खड़े एक बदमाश ने डंडे से युवक के हाथ पर हमला कर दिया. गनीमत रही कि बदमाश द्वारा मारा गया डंडा युवक के हाथ की जगह ट्रेन की खिड़की पर लगा. जिस वजह से बदमाश का एक वीडियो युवक के मोबाइल में कैद हो गया. वीडियो में युवक की तस्वीर सामने आने के बाद चंबल अंचल की धौलपुर और मध्य प्रदेश की रेलवे पुलिस सक्रिय हो गई. बदमाश की पहचान के लिए मुरैना मध्य प्रदेश के साथ धौलपुर की रेलवे पुलिस चंबल किनारे के गांवों में बदमाश की पहचान करने के लिए पहुंची हैं. आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मुरैना मध्य प्रदेश के क्षेत्र में आने वाले चंबल अंचल में बदमाशों की तलाश की जा रही हैं. उन्होंने बताया है कि बदमाशों की पहचान होने के बाद उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आए दिन हो रही थी मोबाइल लूटने की घटना
धौलपुर एवं मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की सीमा में रेलवे पटरियों के पास आए दिन मोबाइल लूटने की घटनाएं हो रही थी. बदमाशों की बड़ी गैंग बताई जा रही है. चलती ट्रेन में खिड़कियों पर खड़े लोग वीडियो बनाते हैं, ऐसे में अधिकांश बदमाश उन्हीं को शिकार बनाते हैं. मोबाइल लूट का सिलसिला काफी लंबे समय से चल रहा था. बदमाश का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे और स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई है. कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया बदमाश की पहचान शीघ्र की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः रेलवे ट्रैक पर गिरी चट्टान, ट्रेन का एक डिब्बा बेपटरी; साढ़े आठ घंटे ट्रैक रहा बाधित