
Rajasthan DA Hike: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने दिवाली से पहले ही प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ा तोहफा दे दिया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने दिवाली से पहले राज्य कार्मिकों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत वृद्धि का उपहार दिया है. इसके तहत सातवें वेतनमान के तहत महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया. वहीं बढ़ा हुआ 3 प्रतिशत डीए 1 जुलाई 2025 से लागू किया गया है. यानी कर्मचारियों और पेंशनर्स को एरियर के साथ बढ़ा हुआ पैसा मिलेगा.
इस निर्णय से लगभग 8 लाख राज्य कार्मिक और 4.40 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे. पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी इस बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कहा कि कर्मचारियों और पेंशनर्स के हित में यह संवेदनशील निर्णय लिया गया है.
अक्टूबर के वेतन में मिलेगा बढ़ा DA
बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान कर्मचारियों को अक्टूबर 2025 के वेतन में नकद किया जाएगा. इसके अलावा, 01 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक की तीन माह की राशि उनके सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी. पेंशनर्स को भी 01 जुलाई 2025 से महंगाई राहत का नकद भुगतान किया जाएगा. यानी 1 जुलाई से 30 सितंबर तक बढ़े हुए महंगाई भत्ते का एरियर भी दिया जाएगा.
1230 करोड़ रुपए का वित्तीय भार
इस निर्णय से राज्य सरकार पर वार्षिक लगभग 1230 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा कार्मिकों के लिए डीए में बढ़ोतरी के तुरंत बाद राज्य ने भी बिना देरी के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लागू किया.
वित्तीय वर्ष 2025-26 के इस कदम से कर्मचारियों और पेंशनर्स को आर्थिक राहत मिली है और दीपावली का त्यौहार उनके लिए और भी खुशहाल बनेगा.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, 25 साल में पहली बार घटाया गया शुल्क... जानें किसे कितना मिलेगा फायदा
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.