Rajasthan Dalit Beaten: राजस्थान में दलित चालक की बेरहमी से पिटाई का बड़ा मामला सामने आया है. बताया जाता है कि ईंट भट्ठा मालिक ने दलित चालक को इसलिए पीटा क्योंकि उसने पानी के मटके को छूआ था. दलित चालक ने आरोप लगाया है कि उसे किडनैप कर हरियाणा ले जाया गया और उसी पिटाई की गई. बाद में उसे छोड़ने के लिए परिवार से 1.5 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई. जिसके बाद उसे छोड़ा गया. यह पूरा मामला राजस्थान के झुंझुनूं जिले का है.
झुंझुनू जिले के पचेरी कलां थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्टा मालिक ने पानी के घड़े को हाथ लगाने पर कथित तौर पर दलित ट्रैक्टर चालक को पीटा. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उसने बताया कि पचेरी कलां थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे पर यह घटना शनिवार (18 जनवरी) को उस समय हुई जब ट्रैक्टर चालक चिमन लाल मेघवाल वहां ईंट लेने गया था.
मटके से पानी पीने पर बेरहमी से हुई पिटाई
पुलिस ने बताया कि चिमन लाल भट्टे से ईंट लाने गया था. उसने ईंट ली और पैसे भी दे दिये. इसके बाद वह वहां रखे मटके से पानी पीने लगा तो भट्ठा मालिक विनोद यादव ने उसे लात मार दी. इसके बाद में विनोद और दो अन्य लोग उसे कार से हरियाणा के रेवाड़ी ले गए और उसकी बेल्ट से उसकी पिटाई की. इतना ही नहीं चिमन लाल को छोड़ने के लिए परिवार से 1.5 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पुलिस ने बताया कि उसके भाई द्वारा पैसे देने के बाद उसे छोड़ा गया.
चालक चिमन लाल के शरीर पर चोट के निशान
पुलिस उपनिरीक्षक राजपाल ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित ने इस संबंध में रविवार को मामला दर्ज कराया. राजपाल के मुताबिक चालक के शरीर पर चोट के निशान थे और उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज कराया गया.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल करवाया है. मामले की जांच बुहाना डीएसपी नोपाराम भाकर कर रहे है. इस घटना से जुड़े दो आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. जिसमें चिनम लाल की चीख पुकार के अलावा आरोपियों द्वारा की गई गाली गलौच और रुपए लाने की धमकी की आवाजें सुनी जा रही है.
उपनिरीक्षक ने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसे घड़े से पानी पीने पर पीटा गया. उन्होंने कहा कि अभी मामले में पूछताछ जारी है तथा जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.