विज्ञापन
Story ProgressBack

दलित युवक को घोड़ी पर नहीं चढ़ने की मिली थी चेतावनी, पुलिस की सुरक्षा में शान से निकला दूल्हा

शादी से पूर्व दलित दूल्हे को घोड़ी पर निकासी को लेकर चेतावनी मिली थी, जिसकी शिकायत दूल्हे ने जिला प्रशासन से की. इसके बाद मुंडावर थाना प्रभारी, कोटकासिम थाना प्रभारी व ततारपुर थाना प्रभारी की मौजूदगी में भारी पुलिस जाप्ता के बीच दलित दूल्हे की निकासी कराई. 

दलित युवक को घोड़ी पर नहीं चढ़ने की मिली थी चेतावनी, पुलिस की सुरक्षा में शान से निकला दूल्हा
घोड़ी पर चढ़कर बारात लेकर निकला दलित दूल्हा

Dalit Groom Ride The Mare: अलवर जिले के लामचपुर गांव में रविवार को एक दलित दूल्हा शान से घोड़ी पर सवार होकर कोटपूतली क्षेत्र में अपनी दुल्हन से ब्याहने बारात लेकर निकला. इस दौरान दूल्हे की सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन की मौजूद रही. दरअसल, दलित युवक के घोड़ी पर नहीं चढ़ने की मिली धमकी की शिकायत के बाद पुलिस ने उसकी सुरक्षित निकासी के लिए जाप्ता लगाया.

शादी से पूर्व दलित दूल्हे को घोड़ी पर निकासी को लेकर चेतावनी मिली थी, जिसकी शिकायत दूल्हे ने जिला प्रशासन से की. इसके बाद मुंडावर थाना प्रभारी, कोटकासिम थाना प्रभारी व ततारपुर थाना प्रभारी की मौजूदगी में भारी पुलिस जाप्ता के बीच दलित दूल्हे की निकासी कराई. 

मामला शाहजहांपुर क्षेत्र एवं मुंडावर थाना क्षेत्र के गांव लामचपुर का है, जहां राहुल कुमार नामक एक दलित को शादी में घोड़ी पर नहीं चढ़ने की धमकी मिली थी. दलित युवक ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने करते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की थी. चेतावनी की शिकायत के बाद पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में दलित युवक कोघोड़ी पर बैठाकर निकासी की गई.

तहसीलदार मदन सिंह ने कमांड में गांव में हल्के विरोध के बीच पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में घोड़ी पर बिठाकर विधि-विधान के साथ दूल्हे राहुल कुमार की घोड़ी पर निकासी निकाली गई. लामचपुर निवासी दूल्हा राहुल कुमार की बारात कोटपूतली क्षेत्र में जा रही है.

शादी से पूर्व घोड़ी पर निकासी को लेकर चेतावनी की शिकायत दूल्हे राहुल कुमार ने जिला प्रशासन और उपखंड प्रशासन से शिकायत की थी. इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर तीन थानाधिकारियो की मौजूदगी में भारी पुलिस जाप्ता के बीच दलित दूल्हे राहुल कुमार की घोड़ी निकासी कराई..

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Rajasthan: खत्म हुआ 20 साल का इंतजार, 3 पाकिस्तानी भाई-बहनों को मिला भारत में वोट डालने का अधिकार
दलित युवक को घोड़ी पर नहीं चढ़ने की मिली थी चेतावनी, पुलिस की सुरक्षा में शान से निकला दूल्हा
Land sold fraudulently to two people twice! Case registered against five people including Tehsildar
Next Article
Rajasthan: तहसीलदार से मिलीभगत कर दो बार बेच दी एक ही जमीन! पुलिस ने तहसीलदार समेत पांच लोगों पर किया मुकदमा दर्ज
Close
;