विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2024

दलित युवक को घोड़ी पर नहीं चढ़ने की मिली थी चेतावनी, पुलिस की सुरक्षा में शान से निकला दूल्हा

शादी से पूर्व दलित दूल्हे को घोड़ी पर निकासी को लेकर चेतावनी मिली थी, जिसकी शिकायत दूल्हे ने जिला प्रशासन से की. इसके बाद मुंडावर थाना प्रभारी, कोटकासिम थाना प्रभारी व ततारपुर थाना प्रभारी की मौजूदगी में भारी पुलिस जाप्ता के बीच दलित दूल्हे की निकासी कराई. 

दलित युवक को घोड़ी पर नहीं चढ़ने की मिली थी चेतावनी, पुलिस की सुरक्षा में शान से निकला दूल्हा
घोड़ी पर चढ़कर बारात लेकर निकला दलित दूल्हा

Dalit Groom Ride The Mare: अलवर जिले के लामचपुर गांव में रविवार को एक दलित दूल्हा शान से घोड़ी पर सवार होकर कोटपूतली क्षेत्र में अपनी दुल्हन से ब्याहने बारात लेकर निकला. इस दौरान दूल्हे की सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन की मौजूद रही. दरअसल, दलित युवक के घोड़ी पर नहीं चढ़ने की मिली धमकी की शिकायत के बाद पुलिस ने उसकी सुरक्षित निकासी के लिए जाप्ता लगाया.

शादी से पूर्व दलित दूल्हे को घोड़ी पर निकासी को लेकर चेतावनी मिली थी, जिसकी शिकायत दूल्हे ने जिला प्रशासन से की. इसके बाद मुंडावर थाना प्रभारी, कोटकासिम थाना प्रभारी व ततारपुर थाना प्रभारी की मौजूदगी में भारी पुलिस जाप्ता के बीच दलित दूल्हे की निकासी कराई. 

मामला शाहजहांपुर क्षेत्र एवं मुंडावर थाना क्षेत्र के गांव लामचपुर का है, जहां राहुल कुमार नामक एक दलित को शादी में घोड़ी पर नहीं चढ़ने की धमकी मिली थी. दलित युवक ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने करते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की थी. चेतावनी की शिकायत के बाद पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में दलित युवक कोघोड़ी पर बैठाकर निकासी की गई.

तहसीलदार मदन सिंह ने कमांड में गांव में हल्के विरोध के बीच पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में घोड़ी पर बिठाकर विधि-विधान के साथ दूल्हे राहुल कुमार की घोड़ी पर निकासी निकाली गई. लामचपुर निवासी दूल्हा राहुल कुमार की बारात कोटपूतली क्षेत्र में जा रही है.

शादी से पूर्व घोड़ी पर निकासी को लेकर चेतावनी की शिकायत दूल्हे राहुल कुमार ने जिला प्रशासन और उपखंड प्रशासन से शिकायत की थी. इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर तीन थानाधिकारियो की मौजूदगी में भारी पुलिस जाप्ता के बीच दलित दूल्हे राहुल कुमार की घोड़ी निकासी कराई..

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
दलित युवक को घोड़ी पर नहीं चढ़ने की मिली थी चेतावनी, पुलिस की सुरक्षा में शान से निकला दूल्हा
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close