Dalit Groom Ride The Mare: अलवर जिले के लामचपुर गांव में रविवार को एक दलित दूल्हा शान से घोड़ी पर सवार होकर कोटपूतली क्षेत्र में अपनी दुल्हन से ब्याहने बारात लेकर निकला. इस दौरान दूल्हे की सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन की मौजूद रही. दरअसल, दलित युवक के घोड़ी पर नहीं चढ़ने की मिली धमकी की शिकायत के बाद पुलिस ने उसकी सुरक्षित निकासी के लिए जाप्ता लगाया.
मामला शाहजहांपुर क्षेत्र एवं मुंडावर थाना क्षेत्र के गांव लामचपुर का है, जहां राहुल कुमार नामक एक दलित को शादी में घोड़ी पर नहीं चढ़ने की धमकी मिली थी. दलित युवक ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने करते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की थी. चेतावनी की शिकायत के बाद पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में दलित युवक कोघोड़ी पर बैठाकर निकासी की गई.
शादी से पूर्व घोड़ी पर निकासी को लेकर चेतावनी की शिकायत दूल्हे राहुल कुमार ने जिला प्रशासन और उपखंड प्रशासन से शिकायत की थी. इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर तीन थानाधिकारियो की मौजूदगी में भारी पुलिस जाप्ता के बीच दलित दूल्हे राहुल कुमार की घोड़ी निकासी कराई..