Dausa Accident: राजस्थान के दौसा में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है. जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर शाम को करीब 7 बजे एक कार पर ओवरलोडेड कंटेनर पलट गया. जिससे कार की पिछली सीट पर बैठे तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे. यह हादसा मेहंदीपुर बालाजी के बालाजी मोड़ पर हुआ है. फिलहाल घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया है. कार में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले थे.
जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा मेहंदीपुर बालाजी थाना इलाके में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर हुआ है, जहां मेहंदीपुर बालाजी से आ रही कार पर कंटेनर पलट गया. कार में सवार सभी लोग बाला जी के दर्शन कर लौट रहे थे. कार के पिछली सीट पर बैठे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि गाड़ी के आगे वाले हिस्से में बैठा ड्राइवर जैसे तैसे गाड़ी से निकालकर फरार हो गया.
पीछे आ रहा ओवरलोड ट्रक पलटा
मानपुर डीएसपी दीपक मीणा ने बताया कि ग्वालियर नंबर की कार में 5 लोग सवार थे. सभी लोग मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने के बाद लौट रहे थे. शाम को 7 बजे के आसपास कार के टर्न लेते ही पीछे से आ रहा ओवरलोड ट्रक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार पर पलट गया. जिसके चलते कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह सड़क पर चिपक गया.
उधर आगे से पूरी तरह बच गया, जिस समय ये हादसा हुआ. कार की पीछे की सीट पर 3 लोग बैठे थे और ट्रक के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ड्राइवर और बगल की सीट पर 1 आदमी बाहर निकलकर फरार हो गए. मृतकों के शवों को सिकराय सीएचसी की शव गृह में रखवाया गया है. अब पुलिस हादसे की जांच में जुटी हैं.
यह भी पढ़ें-
बीजेपी के महामंत्री दीनदयाल मथुरिया की मौत, पीएम मोदी के जयपुर रैली के दौरान हुआ था रोड एक्सीडेंट