
Dausa Acid Attack: सिकराय (दौसा) में पिता-पुत्र के चेहरे पर एसिड फेंका गया, तभी बीच-बचाव कर रहे एक अन्य शख्स पर भी एसिड गिरा. तीनों घायलों को दौसा हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है. मानपुर थाना क्षेत्र के मोरेड गांव में यह मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, खेत में पड़े बिजली तार को परिवार में ही आपसी विवाद चल रहा था. घटनाक्रम के पीछे की वजह के बारे में शुरुआती तौर पर पता चला कि दोनों पक्षों में 2 दिन से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते एक पक्ष ने फेंक दिया. सूचना मिलने पर मानपुर थाना पुलिस अस्पताल में मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है.
समझाइश करने पहुंचे तो हुआ हमला
मामले की सूचना मिलने पर मानपुर थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए. मानपुर थानाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को परिवार के सदस्यों में कहासुनी हुई थी. शनिवार को एक पक्ष दूसरे पक्ष से समझाइश करने पहुंचा तो आपस में नोकझोक हो गई. फिर मामला मारपीट तक पहुंचा और दूसरे पक्ष ने एसिड फेंक दिया, जिससे 2 लोग झुलस गए.
पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर होगी जांच- पुलिस
पुलिस के मुताबिक, जमीन का यह आपसी विवाद काफी लंबे समय से चल रहा था. पुलिस को फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से मामला दर्ज कराए जाने का इंतजार है. थानाधिकारी सतीश कुमार ने बताया इस घटनाक्रम में महेन्द्र योगी और धर्मसिंह घायल हुए हैं. पीड़ित पक्ष की ओर रिपोर्ट दी जाएगी, उसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः कैग रिपोर्ट में खुलासा- कफ सिरप के 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने