
Rajasthan News: दौसा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के बहरावंडा गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10 में पढ़ने वाले दो छात्रों में दरी पट्टी बिछाकर बैठने की बात को लेकर विवाद हो गया. इसके चलते दोनों में स्कूल प्रशासन ने झगड़े को शांत कराकर दोनों को स्कूल से छुट्टी देकर घर भेज दिया. इस दौरान घर जाते समय घायल छात्र महेश सैनी पर अज्ञात ने पीछे से हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक, छात्र पर गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया है.
बीच रास्ते में घायल अवस्था मिला छात्र
उसके परिजनों को आसपास के बालकों ने बताया कि वह बीच रास्ते में घायल अवस्था में महेश पड़ा है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो महेश सैनी अचेत अवस्था में लहूलुहान हालत में बहराउँडा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसे दौसा जिला अस्पताल में रेफर कर दिया. थानाधिकारी सुणी लाल मीणा ने बताया कि घायल 15 वर्षीय महेश सैनी दसवीं का छात्र है.
गले में कटने के निशान
उसके गले पर किसी धारनुमा वस्तु से निशान बने हुए हैं. दौसा जिला अस्पताल में लेकर आए थे. गले में कटने के निशान हैं. जिसका इलाज जारी है. फिलहाल छात्र की हालत सामान्य बताई जा रही है. थानाधिकारी को सुणी लाल मीणा का कहना कि घायल छात्र के पिता ने थाने में शिकायत दी है. घायल छात्र का मेडिकल कराया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें-
उदयपुर सेलिब्रेशन मॉल की चौथी मंजिल से छात्र के गिरने की कहानी पलटी, पुलिस ने बताया- यह आत्महत्या
अलवर में स्कूल मालिक के घर डकैती का पर्दाफाश, नौकरानी ने मौका देखकर मारा था बड़ा हाथ; 6 गिरफ्तार
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.