
Rajasthan News: राजस्थान में दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे की 14 साल की महिमा राज ने क्रिकेट के मैदान में इतिहास रच दिया है. उन्होंने अंडर-19 राजस्थान चैलेंजर ट्रॉफी के लिए अपनी जगह पक्की कर बांदीकुई और पूरे दौसा जिले का नाम रोशन किया है. यह पहला मौका है जब बांदीकुई की किसी महिला खिलाड़ी ने इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए चयन हासिल किया है. महिमा की इस उपलब्धि से रेल नगरी बांदीकुई में खुशी की लहर दौड़ गई है.
मेहनत और लगन की मिसाल
केंद्रीय विद्यालय में नवीं कक्षा की छात्रा महिमा ने मात्र 2022 में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने पहले केंद्रीय विद्यालय से नेशनल स्तर पर अंडर-19 में जगह बनाई. इसके बाद दौसा की अंडर-23 सीनियर टीम के लिए खेलते हुए राजस्थान स्तर पर अपनी छाप छोड़ी.
अब राजस्थान चैलेंजर ट्रॉफी में चयन के साथ महिमा ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. बांदीकुई क्रिकेट अकादमी के कोच और डायरेक्टर रवि सैनी ने महिमा की इस सफलता पर गर्व जताते हुए कहा, "महिमा ने अपनी मेहनत से बांदीकुई का नाम पूरे प्रदेश में गूंजा दिया है."
जयपुर में दिखेगा महिमा का जलवा
आगामी 4 सितंबर 2025 से जयपुर में राजस्थान चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में राजस्थान की 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें करीब 200 महिला खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से राजस्थान की मुख्य टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगी. महिमा राज भी इस मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी.
सपनों को दी मजबूत नींव
महिमा के पिता विजेंद्र राज मणिपुरम बैंक में कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां संजीता गृहणी हैं. परिवार के सहयोग और महिमा की मेहनत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है.
यह भी पढ़ें- RPS Transfer: राजस्थान में 7 RPS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, गृह विभाग ने जारी किये आदेश