Snake In Dausa school News: राजस्थान में दौसा जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ली में अचानक नाग-नागिन का जोड़ा दिखने के बाद हड़कंप मच गया. स्कूल में सांप मिलने की सूचना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और आस-पास के ग्रामीण भी जमा हो गए. स्कूल प्रधानाध्यापिका रेणु शर्मा ने दौसा सिविल लाइन स्थित सपेरा बस्ती से सपेरे को बुलाया. इसके बाद सपेरे ने बड़ी मुश्किल से स्कूल के स्टोर में छिपे कोबरा प्रजाति के करीब 3 फीट लंबे सांप को रेस्क्यू किया, लेकिन बाद में पता चला की यहां एक नागिन भी है जिसे पकने के लिए सपेरे को 6 घंटे की मशक्त करनी पड़ी. इसके बाद जाकर स्कूल स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली.
स्कूल के स्टोर रूम में निकले सांप
जानकारी के अनुसार, जिले में खेड़ली गांव के सरकारी स्कूल में सुबह स्कूल के स्टाफ ने स्टोर का गेट खोला तो उन्हे सांप दिखाई दिया. इसके बाद तुरंत सपेरे को बुलाया गया जिसका नाम सुबेश नाथ है. इसके बाद सपेरे ने आकर बिन बजाई और एक सांप को सुबह 11 बजे ही पकड़ लिया, लेकिन स्कूल में एक ओर केंचुली देखी गई जो 6 फीट की थी. वहीं सपेरे ने जो सांप पकड़ा वह 3 फिट का था. इसके बाद फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
6 धंटे तक लगातार बजाई बीन
लेकिन इस बार सांप को रेस्क्यू करने में सपेरे को काफी ज्यादा जद्दोजहद करनी पड़ी. सपेरे पहले सांप को 11 बजे ही रेस्क्यू कर लिया. इसके बाद वह लगातार 6 घंटे तक बिन बजाता रहा और शाम 4 बजे जाकर दूसरा सांप बाहर आया. सपेरे ने बताया की दोनों ही सांप ब्लैक कोबरा प्रजाति के हैं और दोनों जोड़े से है. सुबह जो पकड़ में आया वह नाग था और शाम को पकड़ में आने वाला सांप नागिन है. इसके बाद सपेरा दोनों सांपों को प्लास्टिक के बॉक्स में बंद कर के ले गया.
यह भी पढ़ें- गोल्डन कोबरा: चौड़ा फन, सोने जैसी चमक... राजस्थान में मिला अनोखा सांप, जहरीला इतना कि