विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2024

Rajasthan Politics: दौसा सांसद की बेटी न‍िहार‍िका को म‍िला बड़ा पद, NSUI ने दी ये ज‍िम्‍मेदारी 

Rajasthan Politics: दौसा से कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा की बेटी राजस्‍थान यून‍िवर्स‍िटी में छात्रसंघ का चुनाव हार गई थीं. NSUI से बागी होकर चुनाव लड़ा था. अब एनएसयूआई ने उन्हें बड़ी ज‍िम्‍मेदारी दी है. 

Rajasthan Politics: दौसा सांसद की बेटी न‍िहार‍िका को म‍िला बड़ा पद, NSUI ने दी ये ज‍िम्‍मेदारी 
दौसा से कांग्रेस सांसद मुरारी लाल मीणा की बेटी न‍िहार‍िका को एनएसयूआई ने प्रदेश उपाध्‍यक्ष बनाया है.

Rajasthan Politics: कांग्रेस का छात्र संगठन नेशनल स्‍टूडेंट्स यून‍ियन ऑफ इंड‍िया (NSUI) ने न‍िहार‍िका जोरवाल को प्रदेश उपाध्‍यक्ष बनाया है. इनके अलावा तलब खान को प्रदेश में महासच‍िव बनाया गया है. तुषार कटारा, अजय मीणा, दीपक चौहान, राहुल कुमार और र‍िंकू चेची को संगठन में प्रदेश सच‍िव की ज‍िम्‍मेदारी दी गई है. 67 महासच‍िव, 92 सच‍िव और 60 संयुक्‍त सच‍िव बनाए गए हैं. दौसा के 10 से ज्‍यादा छात्र नेताओं को संगठन में जगह दी गई है. 

आठ प्रदेश उपाध्‍यक्ष बनाए गए 

अंक‍ित सत्‍तावन, देवेंद्र स‍िंह गुर्जर और मोहन खान को संयुक्‍त सच‍िव बनाया गया है. संगठन के प्रभारी कन्हैया कुमार और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष वरुण चौधरी ने संगठन में बदलाव की है. 8 प्रदेश उपाध्‍यक्ष बनाए गए हैं. न‍िहार‍िका जोरवार का संगठन में नाम चौंकाने वाला है. न‍िहार‍िका का नाम राजस्‍थान विधानसभा उप-चुनाव में चर्चा में आई थी. दौसा से उनका ट‍िकट चर्चा में था क‍ि कांग्रेस उन्हें ट‍िकट देगी. हलांक‍ि उन्हें ट‍िकट नहीं म‍िला.

Latest and Breaking News on NDTVइन्हें म‍िली जि‍म्‍मेदारी 
  1. न‍िहार‍िका 
  2. दीपक जोखर
  3. हरेंद्र चौधरी
  4. महेश चौधरी
  5. मोह‍ित यादव
  6. मोहम्‍मद नोमान खान
  7. रवींद्र मेहलावत 
  8. रोहताश कुमार मीणा 

छात्रसंघ का चुनाव लड़ चुकी हैं 

न‍िहार‍िका जोरवार राजस्‍थान व‍िश्‍वव‍िद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में शाम‍िल हो चुकी हैं. वे एनएसयूआई से ट‍िकट चा रही थीं. लेक‍िन ट‍िकट नहीं म‍िला. इसके बाद वो न‍िर्दलीय चुनाव लड़ गईं. उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा. हारने के बाद सोशल मीड‍िया पर उनका वीड‍ियो वायरल हो रहा था. ज‍िसमें वे एनएसयूआई और कांग्रेस के नेताओं को कोसते नजर आ रहीं थीं.  

यह भी पढ़ें: कब होंगे शिक्षकों के तबादले? शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान से मची हलचल!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close