Rajasthan Politics: कांग्रेस का छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने निहारिका जोरवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है. इनके अलावा तलब खान को प्रदेश में महासचिव बनाया गया है. तुषार कटारा, अजय मीणा, दीपक चौहान, राहुल कुमार और रिंकू चेची को संगठन में प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. 67 महासचिव, 92 सचिव और 60 संयुक्त सचिव बनाए गए हैं. दौसा के 10 से ज्यादा छात्र नेताओं को संगठन में जगह दी गई है.
आठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए
अंकित सत्तावन, देवेंद्र सिंह गुर्जर और मोहन खान को संयुक्त सचिव बनाया गया है. संगठन के प्रभारी कन्हैया कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने संगठन में बदलाव की है. 8 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. निहारिका जोरवार का संगठन में नाम चौंकाने वाला है. निहारिका का नाम राजस्थान विधानसभा उप-चुनाव में चर्चा में आई थी. दौसा से उनका टिकट चर्चा में था कि कांग्रेस उन्हें टिकट देगी. हलांकि उन्हें टिकट नहीं मिला.
- निहारिका
- दीपक जोखर
- हरेंद्र चौधरी
- महेश चौधरी
- मोहित यादव
- मोहम्मद नोमान खान
- रवींद्र मेहलावत
- रोहताश कुमार मीणा
छात्रसंघ का चुनाव लड़ चुकी हैं
निहारिका जोरवार राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में शामिल हो चुकी हैं. वे एनएसयूआई से टिकट चा रही थीं. लेकिन टिकट नहीं मिला. इसके बाद वो निर्दलीय चुनाव लड़ गईं. उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हारने के बाद सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें वे एनएसयूआई और कांग्रेस के नेताओं को कोसते नजर आ रहीं थीं.
यह भी पढ़ें: कब होंगे शिक्षकों के तबादले? शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान से मची हलचल!