
Rajasthan News: दौसा के श्यालावास जेल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. श्यालावास जेल में चेकिंग के दौरान सिम कार्ड बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, सिम कार्ड को एक नर्सिंग कर्मी जेल में लेकर जा रहा था. चेकिंग के समय नर्सिंग कर्मी के पास जेल प्रबंधक ने सिम बरामद किया. सिम कार्ड को जेल के अंदर पहुंचाने में कई लोगों के शामिल होने की आशंका है. जेल प्रबंधक ने जेल के अंदर सिम कार्ड लेकर जाने वाले नर्सिंग कर्मी को पुलिस के हवाले कर दिया है.
ASP दिनेश अग्रवाल खुद कर रहे जांच
पापड़दा थाने में जेल प्रबंधन की ओर से नर्सिंग कर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. लालसोट ASP दिनेश अग्रवाल खुद पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. दौसा की श्यालावास जेल में पहले भी एक दर्जन मोबाइल बरामद हुए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जोधपुर सेंट्रल जेल में जेल प्रहरी गिरफ्तार
रविवार यानी आज ही जोधपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल और सिम कार्ड ले जाने के मामले में भी एक जेल प्रहरी समेत 3 युवकों को गिरफ्तार किया था. इन दोनों युवकों से सिम और मोबाइल लेकर प्रहरी जेल में पहुंचाता था, इनमें से एक युवक ने डेढ़-दो साल में 40-50 सिमें जेल भेजने की बात कबूला है.
यह भी पढे़ं-