विज्ञापन

राजस्थान में पंचायत पुनर्गठन की समय सीमा फिर बढ़ी, अब 30 मार्च तक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने सभी जिला कलेक्टर्स को पुनर्गठन के प्रस्ताव तैयार करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. यह दूसरी बार है जब सरकार ने इस प्रक्रिया की समय सीमा बढ़ाई है.

राजस्थान में पंचायत पुनर्गठन की समय सीमा फिर बढ़ी, अब 30 मार्च तक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

Rajasthan News: राजस्थान में ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया जारी है. लेकिन अब एक बार फिर यह प्रक्रिया लंबी खिंच गई है. पंचायत पुनर्गठन का प्रस्ताव 25 मार्च तक तैयार करने की टाइमलाइन थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने सभी जिला कलेक्टर्स को पुनर्गठन के प्रस्ताव तैयार करने की अंतिम तारीख 25 मार्च से बढ़ाकर 30 मार्च कर दी है. यह दूसरी बार है जब सरकार ने इस प्रक्रिया की समय सीमा बढ़ाई है.

पुनर्गठन का काम अब जून तक होगा पूरा

नए आदेश के अनुसार, प्रदेशभर में ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन का काम अब अप्रैल के बजाय 4 जून तक पूरा होगा. इससे पहले पंचायत पुनर्गठन का प्रस्ताव 30 मार्च तक तैयार करके प्रकाशित करवाया जाएगा. वहीं 31 मार्च से 30 अप्रैल तक इन पर आपत्तियां और सुझाव मंगवाया जाएगा. जबकि 1 मई से 10 मई तक प्राप्त आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा. इसके बाद 11 मई से 20 मई तक राज्य सरकार को फाइनल प्रस्ताव भेजा जाएगा. आखिर में 21 मई से 4 जून तक राज्य सरकार द्वारा इन प्रस्तावों को अंतिम मंजूरी दिया जाएगा.

नाराजगी के कारण सरकार को लेना पड़ा फैसला

पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर जनप्रतिनिधियों की लगातार नाराजगी के कारण सरकार को यह फैसला लेना पड़ा. जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि अधिकारी अपनी मनमर्जी से ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों की सीमाएं तय कर रहे हैं, जिससे कई गांवों के लोगों को असुविधा हो रही है. इसे देखते हुए सरकार ने जनप्रतिनिधियों और आमजन की राय को शामिल करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः किरोड़ी लाल मीणा ने अधिकारियों को लगाई फटकार, अवैध प्लॉटिंग और भू-माफिया को लेकर भड़के

यह वीडियो भी देखेंः 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close