विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2024

बीकानेर में दफ्तर से लौट रहे 2 पत्रकारों पर जानलेवा हमला, टैक्सी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश 

नशे में धुत एक टैक्सी चालक ने अपनी लोडिंग टैक्सी दो पत्रकारों पर चढ़ाने की कोशिश की और फिर पत्रकारों की बाइक को अपनी टैक्सी चढ़ाकर चकनाचूर कर दिया और काफी देर तक हंगामा करता रहा. 

बीकानेर में दफ्तर से लौट रहे 2 पत्रकारों पर जानलेवा हमला, टैक्सी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश 
फाइल फोटो

Attack on Journalists: बीकानेर में अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं रहें. बीकानेर में रात को अपनी ड्यूटी कर घर लौट रहे 2 पत्रकारों पर एक व्यक्ति ने लोडिंग टैक्सी चढ़ा कर जान से मारने की कोशिश की. यही नहीं, उसने पहले पत्रकारों को टक्कर मारी और उनकी बाइक पर अपनी लोडिंग टैक्सी चढ़ा कर उसे चकनाचूर कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया.

नशे में धुत एक टैक्सी चालक ने अपनी लोडिंग टैक्सी दो पत्रकारों पर चढ़ाने की कोशिश की और फिर पत्रकारों की बाइक को अपनी टैक्सी चढ़ाकर चकनाचूर कर दिया और काफी देर तक हंगामा करता रहा. 

जान से मारने की दी धमकी

रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकार अशोक राजपुरोहित अपने साथी पत्रकार शैलेश अस्थाना के साथ रात में करीब दो बजे अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रामदेव मन्दिर के सामने नशे में धुत एक टैक्सी चालक ने अपनी लोडिंग टैक्सी दोनों पत्रकारों पर चढ़ाने की कोशिश की. जब दोनों पत्रकार जान बचाने के लिए गलियों में भागे तो उनके पीछे उसने गाड़ी दौड़ाई.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे देखकर आरोपी टैक्सी चालक भागने लगा. पुलिस ने पीछाकर उसे कीर्ति स्तम्भ के पास उसे पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर टैक्सी जब्त कर ली है. आरोपी की पहचान अर्जुन सिंह के रूप मे हुई है. 

पत्रकार समुदाय में नाराजगी

घटना को लेकर जिले के पत्रकार समुदाय में जबरदस्त रोष है. पत्रकार पर हुए हमले को लेकर पत्रकार समुदाय सदर थाने पहुंचे.  पत्रकारों ने अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग की. हालांकि पुलिस ने अभियुक्त अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन कोर्ट से उसकी जमानत मिल गई. 

ये भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुस्लिम समुदाय में भी उत्साह, मंदिर की साफ-सफाई करते नजर आए

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close