विज्ञापन

Rajasthan: "मेरी हत्या के षड्यंत्र में एक व्यक्ति नहीं, कई लोग शामिल", धमकी मिलने पर राजकुमार रोत ने जताई आशंका

Udaipur News: सांसद राजकुमार रोत को फेसबुक लाइव के दौरान जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद रोत ने बड़े षड्यंत्र की आशंका जाहिर की है.

Rajasthan: "मेरी हत्या के षड्यंत्र में एक व्यक्ति नहीं, कई लोग शामिल", धमकी मिलने पर राजकुमार रोत ने जताई आशंका

BAP MP Rajkumar Roat: बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने उनके खिलाफ बड़ा षड़यंत्र होने की बात कही है. जान से मारने की धमकी के मामले में आरोपी चंद्रवीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्णतः संदेह है कि इस प्रकरण में केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि अन्य लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है. साथ ही उन्होंने सभी शुभचिंतकों और समर्थकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की. भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद को फेसबुक लाइव पोस्ट पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और 65 वर्षीय चंद्रवीर सिंह परिहार को उदयपुर और बांसवाड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रशासन पूरा पता लगाए- राजकुमार रोत

राजकुमार रोत ने कहा, "हाल ही उदयपुर में आयोजित लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चंद्रवीर सिंह नामक व्यक्ति द्वारा फेसबुक लाइव में आकर मुझे अभद्र भाषा में गालियां देने और मेरी हत्या करवाने के लिए एक करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की थी. इसमें संबंधित व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. मेरी प्रशासन से मांग है कि इसमें शामिल सभी व्यक्तियों की पहचान कर इसके पीछे की वजह और षड्यंत्र का पूरा पता लगाया जाए."

सांसद ने लगाए ये आरोप, देखे वीडियो

फेसबुक लाइव के दौरान की थी गाली-गलौज

7 अक्टूबर को सांसद राजकुमार रोत उदयपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस प्रेस वार्ता के दौरान फेसबुक पर लाइव हो रही थी. उसी दौरान लोहारिया (बांसवाड़ा) निवासी चंद्रवीर सिंह परिहार ने लाइव पोस्ट पर गाली-गलौज करते हुए गोली मारने और एक करोड़ रुपए इनाम देने जैसी धमकी भरी टिप्पणी कर दी.

यह भी पढ़ेंः 'इंटरनेशनल गैंगस्टर के लोकल गुंडे', आनंदपाल गैंग कमजोर हुई तो रोहित गोदारा ने राजस्थान में ऐसे पसारे पैर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close