Today Weather in Rajasthan: राजस्थान के कई हिस्सों में सर्दी का मौसम जारी है. दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंड का असर लगातार महसूस किया जा रहा है. लेकिन आने वाले दिनों में चल रही शीतलहर से राहत मिलने के आसार है. दरअसल मौसम विभाग ने जहां एक तरफ दिल्ली समेत कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में आने वाले दिनों में कोल्डवेव से राहत मिलने का अनुमान लगाया है. इसके विपरीत आने वाले दिनों में राज्य में एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की भी चेतावनी जारी की गई है, जिसके असर से कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है.
फतेहपुर में फिर पारा पहुंचा सिंगल डिजिट
राज्य में पिछले 24 घंटे के तापमान की बात करें तो गुरुवार को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस और फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजस्थान मौसम अपडेट 11 दिसंबर
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) December 11, 2025
राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज होने की की प्रबल संभावना है। pic.twitter.com/RycDzS8DF5
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
राजस्थान के मुख्य जिलों की न्यूनतम तापमान की बात करें तो अजमेर में 9.2°, भीलवाड़ा में 8.2°, अलवर में 8.5°, जयपुर में 9.8°, पिलानीमें 6.8°, सीकर में 5.0°, कोटा में 10.0°, चित्तौड़गढ़ में 7.3°, बाड़मेर में 13.6°, जैसलमेर में 12.5°, जोधपुर में 9.6°, बीकानेर में 10.0°, चूरू में 5.5°, श्रीगंगानगर में 9.0°, नागौर में 4.0°, जालौर में 8.5°, सिरोही में 6.0°, फतेहपुर (सीकर) में 3.5°, करौली में 4.7°, दौसा में 5.0° और झुंझुनूं 7.2°C रहा.
क्रिसमस के बाद बढ़ेगी ठंड
मौसम केंद्र का कहना है कि अगले एक हफ़्ते तक राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में मौसम सूखा रहने की पूरी संभावना है. 18 से 20 दिसंबर के आस-पास उत्तर-पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में एक और नया कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो सकता है.हालांकि, उसके असर से अगले दो-तीन दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. कही कही हल्की बारिश के भी आसरा है. और मिनिमम टेम्परेचर में एक से दो डिग्री की मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे शीतलहर से राहत मिलेगी. साथ ही महीने के तीसरे हफ्ते में 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के बाद ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें: जालौर के कलापुरा गांव में पैंथर की दहशत, रात में पर सड़क पर लोगों से सामना; ग्रामीण घरों में कैद