
Rajasthan: डीग जिले में नाबालिग छात्रा अपहरण मामले का वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस दौरान छात्रा के साथ मौजूद उसकी दो दोस्त बदमाशों से भिड़ गई थी. खुद को घिरा महसूस पाकर बदमाशों ने हवाई फायर किए और लड़की का अपहरण कर उसे ले गए. एनडीटीवी की टीम ने इन छात्राओं से बात की और पूरे घटनाक्रम के बारे में जाना. आंखों देखी बयां करते हुए छात्राओं ने बताया कि इसी सोमवार को वह 10वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का पेपर देकर घर लौट रही थीं. तभी अचानक एक बोलेरो गाड़ी आती है और उसमें सवार एक बदमाश उतरकर उनकी सहेली को जबरन गाड़ी में पटकने का प्रयास करता है. जिसको देखते हुए वकशर और दिव्या अपनी सहेली को बचाने के लिए उस बदमाश को पीछे से पकड़ लेते है. लगातार अपनी सहेली को छुड़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन अंत में गाड़ी में बेठे कुछ बदमाश हथियार से फायर करते हुए लड़की को गाड़ी में पटक देते हैं.
"आसपास के लोग साथ देते तो ऐसा नहीं होता..."
छात्राओं ने बताया कि बदमाशों से सहेली को छुड़ाते समय हमें बिल्कुल भी डर नहीं लगा. अगर आसपास के लोग हमारा थोड़ा साथ देते या फिर बदमाश हथियार नहीं चलाते तो हम अपनी सहेली को जरूर उन बदमाशों से छुड़ा लेते. दूसरे दिन मंगलवार को हमारा गणित का पेपर था, जो हमारी दोस्त नहीं दे पाई. पेपर देते वक्त उसकी सीट को खाली देखते हमारी आंखें भर आई. क्योंकि वह सिर्फ मेरी क्लासमेट ही नहीं, बल्कि बहन की तरह हैं. हमारी प्रार्थना ईश्वर ने सुनी और पुलिस उसे सुरक्षित घर ले आई. हम प्रशासन से इन बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं.
कई बार हो चुकी हैं पंचायत, लेकिन नहीं बनी बात
डीएसपी गिर्राज सिंह मीणा ने बताया कि छात्रा का अपहरण छात्रा के ही ससुराल वालों ने ही किया था. इस वारदात को छात्रा के पति शेखर ने अपने साथियों और रिश्तेदारों के साथ अंजाम दिया. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर किशनगढ़वास (अलवर) से आरोपियों को गिरफ्तार किया. छात्रा को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. अभी कई और आरोपियों की भी तलाश जारी है, जिन्हें जल्द ही सलाखों के पीछे डाला जाएगा. जानकारी के मुताबिक 1 वर्ष पहले इस छात्रा का गोपालगढ़ क्षेत्र में विवाह हुआ था. विवाह के कुछ दिन बाद विवाद के चलते वह अपने पिता के पास ही रह रही थी. इस मामलेमें कई बार पंचायत हुई थी, लेकिन बात नहीं बनने के बाद ससुराल पक्ष ने इस घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ेंः डीग में 10वीं छात्रा के अपहरणकर्ता 3 दिन बाद गिरफ्तार, पति ने ही किया था किडनैप; आटा-साटा में हुई थी शादी
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.