विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2024

Rajasthan Politics: राजस्थान में ERCP के तहत लगेंगे 1 लाख 60 हजार बोरवेल, दिल्ली में सीएम भजनलाल शर्मा ने किया ऐलान

Rajasthan CM in Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने में दो बार राजस्थान आने वाले हैं. इस दौरान वे जनता को कई बड़ी सौगातें देने वाले हैं, जिसके बारे में सीएम भजनलाल शर्मा ने जानकारी साझा की है.

Rajasthan Politics: राजस्थान में ERCP के तहत लगेंगे 1 लाख 60 हजार बोरवेल, दिल्ली में सीएम भजनलाल शर्मा ने किया ऐलान
भजनलाल शर्मा (फाइल फोटो).
Twitter@BhajanlalBjp

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'ईआरसीपी महत्वाकांक्षी योजना है और इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने सूरत में की थी. यह बहुत बड़ा काम है और मैं कह सकता हूं कि यह योजना राजस्थान के लिए वरदान साबित होगी. राजस्थान में पानी की बहुत कमी है. ऐसे में 160000 बोरवेल लगाना बहुत बड़ा काम होगा. सिरोही और जोधपुर में यह काम शुरू हो गया है. यह योजना राजस्थान को नई राह दिखाएगी. विकसित राजस्थान और विकसित भारत के क्षेत्र में यह बहुत बड़ा कदम होगा.'

3 राज्यों के 45 हजार गांवों को फायदा

सीएम शर्मा ने यह बयान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से 'कर्मभूमि से मातृभूमि' अभियान पर बातचीत करने के बाद दिया है. सीएम ने गुरुवार को हुई मुलाकात की तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, 'इस अभियान के जरिए मध्य प्रदेश, गुजरात और बिहार के 45 हजार गांवों में ग्राउंड वाटर रिचार्ज करने के लिए शाफ्ट्स का निर्माण किया जाएगा, जिससे वाटर कंजर्वेशन को बढ़ावा मिलेगा. यह अभियान जल संरक्षण के क्षेत्र में नया अध्याय लिखेगा. यह न केवल वाटर रिर्सोसेज को सहेजने में मददगार साबित होगा, बल्कि प्रवासी बंधुओं को अपनी मातृभूमि के विकास में योगदान का सार्थक अवसर भी प्रदान करेगा.'

दिसंबर में 2 बार राजस्थान आएंगे पीएम मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जनता को बड़ी सौगात देने के लिए दिसंबर महीने में 2 बार राजस्थान आने वाले हैं. 9 दिसंबर को पहला मौका होगा, जब वे प्रदेश में आएंगे और राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे 17 दिसंबर को फिर राजस्थान आएंगे. ये मौका राजस्थान में भजनलाल सरकार को 1 साल पूरा होने का होगा. सीएम ने बताया है कि इस दिन पीएम मोदी जनता को कई बड़ी सौगातें देने वाले हैं.'

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के इस गांव में 'सिलिकोसिस' से मौत के कगार पर 90 फीसदी लोग, 650 की जा चुकी जान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close